img-fluid

कमला हैरिस के पास 85 मिनट रहा US परमाणु हमले का बटन, अमेरिका इतिहास में यह पहला मामला

October 12, 2022

नई दिल्‍ली । रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) में जारी जंग (War) के बीच व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं. अमेरिका (America) भी इसका जवाब देने के लिए बिल्कुल तैयार है. ‘परमाणु हमले का बटन’ अमेरिकी रााष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) के पास है. ये बटन और कुछ नहीं बल्कि काले रंग का एक सूटकेस है जो हमेशा अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ रहता है. इसी सूटकेस में परमाणु हमले से जुड़ी सारी जानकारी है. यानी टॉप सीक्रेट कोड और योजनाएं हैं जो राष्ट्रपति को परमाणु हमले करने की क्षमता देती हैं. इन्हीं सीक्रेट कोड से अमेरिका मेन्यू से अपने टारगेट को चुनेगा और दुनिया में कहीं पर भी परमाणु बम गिरा सकेगा. इन सीक्रेट कोड में जो दो सबसे खास चीज हैं वो हैं बिस्किट (biscuit) और फुटबॉल (football). अमेरिका का राष्ट्रपति ही एक ऐसा शख्स है जिसके पास जंग की ये दो सबसे ज्यादा जरूरी चीजें रहती हैं.


फुटबॉल जंग की योजना का मेन्यू है, जिसमें सारी जानकारी है कि हमला कैसे और कहां करना है. बिस्किट वह चीज है, जिसमें सारे सीक्रेट कोड दर्ज हैं. इन कोड्स को Gold Code कहा जाता है. इसके जरिए ही राष्ट्रपति खुद की पहचान बताता है और आदेश देता है. क्रेडिट कार्ड जैसा दिखने वाला यह बिस्किट भी हर समय राष्ट्रपति के साथ रहता है. हालांकि अब तक तक केवल एक बार ऐसा मौका आया है जब ये दोनों चीजें किसी महिला कंमांडर इन चीफ के हवाले की गई वो भी पूरे 85 मिनट के लिए.

वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस को सौपी गई थी दोनों चीजें
19 नवंबर 2021 का दिन अमेरिका के लिए ऐतिहासिक था. इसी दिन जो बाइडेन को एनेस्थीसिया देकर उनका एक ऑपरेशन हुआ और उनकी जगह वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस कमांडर इन चीफ बनने वाली पहली अमेरिकी महिला बन गईं थीं. इस दौरान 85 मिनट तक उनके पास बिस्किट और फुटबॉल दोनों रहे थे. इसी के साथ ये पहली बार था जब किसी महिला कमांडर इन चीफ को परमाणु हमले की दो सबसे खास चीजों यानी परमाणु हमले का बटन का जिम्मा सौंपा गया हो.

बता दें, परमाणु हमले का मेन्यू कही जाने वाली फुटबॉल का आधिकारिक नाम Presidential Emergency Satchel है. इसकी झलक भी किसी को नहीं मिलती है. आज तक सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है जब इस पर लोगों की नजर पड़ी थी. 1963 में जॉन एफ कैनेडी अपने परिवार के साथ मैसाचुसेट्स के हयानिस पोर्ट पर छुट्टियां मना रहे थे. उसी समय खींची गई तस्वीरों में पीछे यह दिखी थी.

Share:

  • महाराष्ट्र : मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर डकैतों ने लूटी 1.3 करोड़ की सिगरेट

    Wed Oct 12 , 2022
    पालघर । मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग (Mumbai-Ahmedabad Highway) पर मंगलवार तड़के एक ट्रक (truck) से हथियारबंद डकैतों (armed dacoits) ने 1.36 करोड़ रुपये की सिगरेट (Cigarette) लूट ली. मांडवी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रफुल्ल वाघ ने बताया कि छह अज्ञात डकैतों ने ट्रक चालक की बेरहमी से पिटाई की और उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद किसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved