img-fluid

केन विलियमसन ने 27 रन बनाते ही रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले कीवी खिलाड़ी

March 05, 2025

डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें कीवी टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में न्यूजीलैंड टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन अपने बल्ले से एक बड़ा कमाल करने में कामयाब रहे जिसमें उन्होंने जैसे ही अपनी पारी का 27वां रन पूरा किया तो वह न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 19000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। केन विलियमसन के लिए ये उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है।


केन विलियमसन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 19000 रनों का आंकड़ा 370वें मैच में हासिल किया। विलियमसन ने अब तक 440 पारियां खेली हैं और इस दौरान उनका औसत 48.59 का देखने को मिला है। विलियमसन के नाम अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 47 शतक और 102 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं। केन विलियमसन वर्ल्ड क्रिकेट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 16वें खिलाड़ी हैं। विलियमसन के अलावा न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रॉस टेलर का नाम है जिन्होंने 450 मैचों में कुल 18199 रन बनाए हैं। इसके अलावा तीसरे नंबर पर कीवी टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी स्टीफन फ्लेमिंग का नाम है जो अपने करियर में कुल 15289 रन बनाने में कामयाब हुए थे। केन विलियमसन 19000 रनों के आंकड़े तक सबसे कम पारियों में पहुंचने वाले चौथे खिलाड़ी भी बने हैं।

Share:

  • पुलिस ने तीसरी बार बिहार आने से रोका, धीरेंद्र शास्त्री बोले- 'हम जरूर आएंगे, अपना ख्याल रखना'

    Wed Mar 5 , 2025
    हाजीपुर। बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री को बिहार पुलिस ने वैशाली आने से रोक दिया है। जानकारी के अनुसार बाबा बागेश्वर आज आने वाले थे लेकिन अब वे नहीं आएंगे। वैशाली पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, वैशाली जिले के जुड़ावनपुर गांव में बाबा बागेश्वर आज नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved