कृषि बिल के खिलाफ किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी हैं। गणतंत्र दिवस पर धरना प्रदर्शन करने वाले किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली और प्रदर्शन के नाम पर इस आंदोलन में शामिल कुछ उपद्रवियों ने दिल्ली में जमकर हिंसा फैलायी। अब इस हिंसक आंदोलन की हर तरफ जमकर आलोचना हो रही हैं।वहीं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इस आंदोलन को हिंसक बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की। इसके साथ ही कंगना ने पंजाबी सिंगर व अभिनेता दिलजीत दोसांझ को भी आड़े हाथों लिया हैं। कंगना ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा-”यह दिलजीत के चेहरे पर थप्पड़ नहीं है क्या। यही तो वह चाहता था। उसे जो चाहिए था वह इस देश ने थाली में सजाकर दे दिया।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved