मंडी। मेघालय में हनीमून (Honeymoon) मनाने पहुंचे इंदौर के राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) के मर्डर केस ने देश को हैरान कर दिया है। अब इस मामले में उनकी पत्नी सोनम का नाम सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक सोनम ने ही अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। अब इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपना रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस को यकीन नहीं हो रहा है कि कोई ऐसा कर सकता है। उन्होंने सवाल करते हुए लिखा कि सोनम अपने प्रेमी के साथ भाग नहीं सकती थी या तलाक नहीं ले सकती थी। इस घटना ने उनके सिर में दर्द कर दिया है।
कंगना रनौत ने सोनम को बताया बेवकूफ औरत
कंगना ने अपनों इंस्टाग्राम स्टोरी में सोनम और राजा की तस्वीर पर लिखा, “यह कितना बेतुका है!! महिला शादी के लिए मना नहीं कर सकती क्योंकि वह अपने ही माता-पिता से डरती है लेकिन वह सुपारी किलर के साथ एक कोल्ड ब्लडेड मर्डर की प्लान बना सकती है। यह सुबह से मेरे दिमाग में है लेकिन मैं इसे समझ नहीं पा रही हूं। उफ्फ़ अब सिरदर्द हो रहा है! वह तलाक भी नहीं ले सकती या अपने प्रेमी के साथ भाग भी नहीं सकती।”
कंगना ने कहा-ऐसे बेवकूफ लोगों से बच कर रहें
उन्होंने आगे कहा, “कितना क्रूर, जघन्य और सबसे बढ़कर बेतुका और बेवकूफी भरा था। ऐसे बेवकूफ लोगों को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। वो किसी भी समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। हम अक्सर उन पर हंसते हैं और सोचते हैं कि वो नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, लेकिन यह सच नहीं है। बुद्धिमान लोग अपने भले के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं लेकिन याद रखें कि एक बेवकूफ व्यक्ति को पता नहीं होता कि वह क्या कर रहा है। अपने आस-पास के बेवकूफों के प्रति बहुत सचेत रहें।”
बता दें, राजा रघुवंशी केस में सोनम को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर हैं। उनके तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है, जल्द कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved