img-fluid

“The Kerala Story” के समर्थन में उतरी Kangana Ranaut

May 09, 2023

मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बातों को मजबूती के साथ पेश करती हैं। उन्होंने फिल्म ”द केरल स्टोरी” (“The Kerala Story”) का समर्थन किया है।

कंगना (Kangana Ranaut) ने फिल्म के खिलाफ बोलने वालों की आलोचना की है। सुदीप्तो सेन की फिल्म का समर्थन करते हुए कंगना ने कहा कि हाई कोर्ट, गृह मंत्रालय और पूरी दुनिया आईएसआईएस को आतंकवादी कह रही है। ऐसे में अगर आपको फिल्म से दिक्कत है तो आप खुद आतंकवादी हैं।



एक मीडिया कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने फिल्म ”द केरल स्टोरी” (“The Kerala Story”) को लेकर कहा कि फिल्म किसी धार्मिक समुदाय को टारगेट नहीं कर रही है बल्कि एक आतंकी संगठन को टारगेट कर रही है। कंगना ने कहा, ”मैंने फिल्म देखी नहीं है लेकिन फिल्म को बैन करने की पूरी कोशिश की गई। जब हाई कोर्ट ने कहा कि फिल्म पर बैन नहीं लगाया जा सकता है। मुझे लगता है कि यह फिल्म कह रही है कि आईएसआईएस गलत है और कोई नहीं, है ना? अगर हाई कोर्ट ऐसा कहता है तो ठीक है।

आईएसआईएस एक आतंकी संगठन है। ऐसा सिर्फ मैं ही नहीं पूरी दुनिया कह रही है।

”द केरल स्टोरी” (“The Kerala Story”) का विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए कंगना ने कहा- ”अगर आपको लगता है कि यह आतंकी संगठन नहीं है तो साफ है कि आप भी आतंकवादी हैं। अगर आपको लगता है कि कोई आतंकवादी संगठन आतंकवादी नहीं है, तो आप फिल्म से बड़ी समस्या हैं। उन्होंने दृढ़ राय व्यक्त की कि आपको पहले यह सोचना चाहिए कि आप जीवन में कहां खड़े हैं।”

हालांकि इसके बाद कंगना ने यह भी कहा कि मैंने कुछ अलग नहीं कहा, यह सीधा-सादा गणित था। कंगना रनौत किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं। फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर काफी बज बना हुआ है। यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Tue May 9 , 2023
    9 मई 2023 1. अंत कटे तो कदम रखें, मध्य कटे तो डर बन जाऊं.. खुद न चल सकूं मगर राही को मंजिल पर पहुंचाऊं… उत्तर….. डगर 2. मध्य काटकर मली गई, प्रथम काटकर छली गई.. पानी में रहकर सुख भोगा, बाहर आकर तली गई… उत्तर….. मछली 3. दो अक्षर की मैं बहना, उलटा-सीधा एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved