मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बातों को मजबूती के साथ पेश करती हैं। उन्होंने फिल्म ”द केरल स्टोरी” (“The Kerala Story”) का समर्थन किया है।
कंगना (Kangana Ranaut) ने फिल्म के खिलाफ बोलने वालों की आलोचना की है। सुदीप्तो सेन की फिल्म का समर्थन करते हुए कंगना ने कहा कि हाई कोर्ट, गृह मंत्रालय और पूरी दुनिया आईएसआईएस को आतंकवादी कह रही है। ऐसे में अगर आपको फिल्म से दिक्कत है तो आप खुद आतंकवादी हैं।
आईएसआईएस एक आतंकी संगठन है। ऐसा सिर्फ मैं ही नहीं पूरी दुनिया कह रही है।
”द केरल स्टोरी” (“The Kerala Story”) का विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए कंगना ने कहा- ”अगर आपको लगता है कि यह आतंकी संगठन नहीं है तो साफ है कि आप भी आतंकवादी हैं। अगर आपको लगता है कि कोई आतंकवादी संगठन आतंकवादी नहीं है, तो आप फिल्म से बड़ी समस्या हैं। उन्होंने दृढ़ राय व्यक्त की कि आपको पहले यह सोचना चाहिए कि आप जीवन में कहां खड़े हैं।”
हालांकि इसके बाद कंगना ने यह भी कहा कि मैंने कुछ अलग नहीं कहा, यह सीधा-सादा गणित था। कंगना रनौत किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं। फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर काफी बज बना हुआ है। यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved