
डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) एसआईआर (SIR) को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) और बीजेपी (BJP) को घेर रही हैं. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग 9 दिसंबर को मतदाता सूची (Voter List) का मसौदा प्रकाशित करेगा. उन्होंने दावा किया है कि इसके बाद एक भयावह और खतरनाक स्थिति उत्पन्न होगी. ममता ने कहा कि एसआईआर के नाम पर एनआरसी लाने की कोशिश की जा रही है.
तृणमूल कांग्रेस चीफ और बंगाल सीएम ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पलटवार किया है. बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कहा कि ऐसी धमकियों से देश डरने वाला नहीं है. पूरा देश इन घुसपैठियों को हटाना चाहता है जिस तरह से शरीर में कैंसर होता है उसी तरह देश में ये घुसपैठिए होते हैं तो उनको पूरा देश निकालना चाहता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved