img-fluid

Twitter CEO पर फिर भड़की Kangana Ranaut

February 28, 2021

अपने बेबाक बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत ने एक बार फिर से ट्विटर के सीईओ (Twitter CEO) जैक डोर्सी पर जमकर भड़की है। दरअसल कंगना (Kangana Ranaut) से हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि एक फैन ट्वीट कर पूछा कि क्या कंगना (Kangana Ranaut) को ट्विटर पर बैन कर दिया गया है? इसके जवाब में अभिनेत्री ने उसके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा -‘मैं ट्विटर पर बैन कर दी गई क्योंकि चाचा जैक और उनकी टीम मुझसे डर गई है, वे मुझे सस्पेंड (Suspend) नहीं कर सकते, लेकिन मुझे हर रोज उन्हें खुलेआम बेनकाब भी करने नहीं दे सकते, मैं यहां फॉलोअर्स पाने नहीं आई हूं न ही खुद को प्रमोट (Promote) करने मैं यहां राष्ट्र (Country) के लिए हूं और यही इन्हें खटकता है।’

कंगना (Kangana Ranaut) इस ट्वीट की वजह से चर्चा में है ,वहीं इस तरह का ट्वीट कर के कंगना ने एक बार फिर से ट्विटर के सीईओ से पन्गा ले लिया है। गौरतलब है कंगना पर ट्विटर ने शैडो बैन लगाया है इसलिए अब ट्विटर पर कंगना की तस्वीर खोजने पर नहीं मिलेगी, उनकी तस्वीर को वही लोग देख पाएंगे जो उनको फॉलो करते हैं। यह प्रतिबंध ट्विटर द्वारा लगाया गया है। इस तरह का प्रतिबंध तब लगाया जाता है जब किसी यूजर पर समुदाय को भड़काने वाला ट्वीट करने का आरोप लगता है।

Share:

  • Pakistan झुका, Bharat के साथ सभी मुद्दे सुलझाना चाहता है, Imran ने फिर दोस्ती का हाथ बढ़ाया

    Sun Feb 28 , 2021
    इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) ने एक बार फिर दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए भारत (India) के साथ संघर्ष विराम (ceasefire) समझौते का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत (Pakistan-India) के साथ सभी लंबित मुद्दों को वार्ता के जरिये सुलझाने के लिए तैयार है। नियंत्रण रेखा (एलओसी) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved