
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों के चलते चर्चा में बनी रहती हैं. कॉन्ट्रवर्सी क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ट्विटर हैंडल उनके विवादित बयानों के चलते सस्पेंड किया जा चुका है और अब वह इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिए अपने फैंस के साथ टच में रहती हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों इजराइल और फिलिस्तीन विवाद (Israel and Palestine dispute) को लेकर अपने विचार व्यक्त कर रही हैं जिसके चलते उन्हें हाल ही में जमकर ट्रोल किया गया है.
अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक इंस्टा स्टोरी पर ट्रोल्स को जवाब देते हुए लंबी-चौड़ी पोस्ट लिख डाली है. कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘जैसा कि आप देख सकते हैं कि वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि इजराइल का गठन कैसे हुआ. यह एक नाजायज मुल्क नहीं है. उन्होंने इसे अंग्रेजों से वापस जीता और जब उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के हस्तक्षेप से अपनी जमीन को बसाया तो 6 मुस्लिम देशों ने उन पर हमला किया.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved