img-fluid

”अग्निपथ” का विरोध करने वालों को कंगना रनौत ने सुनाई खरी-खरी

June 19, 2022

देश में चल रहे अग्निपथ योजना के विरोध के बीच बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस योजना का विरोध करने वालों को खरी खरी सुनाई है । इन दिनों देश में चल रहे अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध के बीच बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने इस योजना का विरोध करने वालों को खरी खरी सुनाई है ।


कंगना रनौत ने शनिवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर अग्निपथ योजना का विरोध करने वालों को लताड़ा है।अपनी पोस्ट में कंगना ने लिखा-‘ इजराइल जैसे कई देशों ने अपने सभी युवाओं के लिए सेना प्रशिक्षण अनिवार्य कर दी है। इसके तहत हर युवा कुछ साल के लिए सेना में भर्ती होता है और अनुशासन, राष्ट्रवाद जैसे जीवन मूल्यों को सीखता है। साथ ही यह जानने का प्रयास करता है कि अपने देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए इन शब्दों क्या अर्थ है। अग्निपथ का मकसद रोजगार देना या पैसा कमाने का साधन देना नहीं है। इसका अर्थ काफी गहरा है। पुराने दिनों में हर कोई गुरुकुल जाता था, यह लगभग ऐसा ही है। हालांकि, अब उन्हें ऐसा करने के लिए भुगतान भी मिलेगा। ड्रग्स और पबजी की लत की वजह से नष्ट हो रहे युवाओं को इस योजना की जरूरत है … इसके लिए सरकार की सराहना करनी चाहिए।’



सोशल मीडिया पर कंगना का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को सेना में चार साल की अवधि तक ही शामिल होने का मौका मिलेगा ,जिसके वजह से युवा इस नीति का भारी विरोध कर रहे हैं। एजेंसी/हिस

Share:

  • Agnipath Scheme के तहत सेना में भर्ती होगी इस एक्टर की बेटी, पोस्ट कर दी जानकारी

    Sun Jun 19 , 2022
    मुंबई। हाल ही में केन्द्र की मोदी सरकार ने एक नई योजना का एलान किया है, जिसका नाम है ‘अग्निपथ’। इस योजना के तहत देश के युवा चार साल तक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे सकेंगे। सरकार ने इस योजना का एलान क्या किया कि देशभर में बवाल मचा हुआ है। बहुत से लोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved