
डेस्क। कंगना रणौत (Kangana Ranaut) ट्विटर (Twitter) पर तकरीबन डेढ़ साल बाद वापसी करने के बाद इन दिनों फुल स्विंग में नजर आ रही हैं। एक बार फिर ट्विटर पर अभिनेत्री का वही पुराना अंदाज दिखाई पड़ रहा है। कंगना के निशाने पर इस समय बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान (Pathaan) और इसके फैंस हैं। क्वीन को लेकर लगातार ट्वीट्स कर रही हैं, जो किंग खान के फैंस को बिलकुल भी रास नहीं आ रहा है। लेकिन कंगना फैंस के कमेंट्स से डरने वालों में से बिलकुल नहीं हैं। ऐसे में एक बार फिर आज सुबह-सुबह पठान पर निशाना साधते हुए हिंदूवाद का नारा लगा दिया है। इसके साथ ही बॉलीवुड को एक बार फिर धमकी भी दे दी है।
बीते बुधवार, 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। फिल्म महज तीन दिन में कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। जहां फैंस के साथ-साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री ‘पठान’ की इस गूंज से खुशी से झूम उठी है, वहीं एक ऐसी शख्सियत भी हैं जो फिल्म के बहाने बॉलीवुड पर निशाना साध रही हैं। वह और कोई नहीं बल्कि कंगना रणौत हैं। अभिनेत्री को न तो ‘पठान’ की सफलता रास आ रही है और न ही फिल्म के फैंस की खुशी। ऐसे में एक बार फिर अभिनेत्री ने ट्विटर के जरिए बायकॉट के बाद भी ‘पठान’ के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले फैंस को फटकार लगाते हुए ‘राजनीति’ से दूर रहने की सलाह दी है। कंगना के इस ट्वीट को सलाह के साथ-साथ धमकी भी कहा जा सकता है।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैंस सोशल मीडिया के जरिए लगातार ‘पठान’ की सफलता के बाद खुशी जाहिर कर रहे हैं। इसके साथ ही इंडस्ट्री के एक्टर्स और डायरेक्टर्स जैसे करण जौहर और आलिया भट्ट फिल्म की सफलता को ‘नफरत पर जीत’ बता रहे हैं, जो कंगना को बिल्कुल भी रास नहीं आया अभिनेत्री ने ऐसा करने वाले लोगों को आज जमकर फटकार लगाई है। कंगना ने बॉलीवुड को चेतावनी जारी की और इंडस्ट्री के लोगों को ट्वीट किया कि ‘अपनी सफलता का आनंद लें’ और ‘राजनीति से दूर रहें’।
कंगना ने ट्वीट (Tweet) कर लिखा, ‘बॉलीवुड वालों ये नैरेटिव बनाने की कोशिश मत करना कि इस देश में तुम हिंदुओं की नफरत से पीड़ित हो, अगर मैंने फिर से यह शब्द सुना ‘नफरत पर जीत’ तो तुम लोगों की वही क्लास लगेगी, जैसे कल लगी थी। अपनी सफलता का आनंद लें और अच्छा काम करें, राजनीति से दूर रहें।’
कंगना ‘पठान’ की सक्सेस को एक मुद्दा बनाने में लगी हैं और वह सोशल मीडिया यूजर्स को भी साफ नजर आ रहा है। यह हम नहीं बल्कि उन लोगों के कमेंट्स बोल रहे हैं। जहां एक तरफ कंगना रणौत ‘पठान’ को लेकर ट्वीट करने में बिजी हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री ने अपनी आगामी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग खत्म कर ली है, जिसका खुलासा खुद अभिनेत्री ने किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved