
नई दिल्ली । कंगना रनौत (Kangana Ranaut)की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (The film ‘Emergency’)की रिलीज के बाद मिले-जुले रिएक्शन्स आए हैं। वहीं, कंगना एक वीडियो में अनुपम खेर(Anupam Kher) के साथ सद्गुरु को फूलों का गुलदस्ता देते और उनके पांव छूती नजर आईं। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में कंगना साड़ी में, सद्गुरु धोती-कुर्ता में और अनुपम खेर सूट-बूट में दिखे।
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को देशभर में रिलीज हुई। इस फिल्म को लेकर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन्स आए हैं। कुछ ने तारीफ की है और कुछ ने बताया कि थिएटर्स में सन्नाटा परसा रहा। लोग देखने ही नहीं पहुंचे। इस बीच कंगना रनौत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अनुपम खेर के साथ आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु को फूलों का गुलदस्ता दे रही हैं और उनके पांव छू रही हैं।
दरअसल, फिल्म Emergency की स्पेशल स्क्रीनिंग 17 जनवरी को जूहु के पीवीआर में रखी गई थी। जहां आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु पहुंचे। वहां उनका एक्ट्रेस और एक्टर अनुपम खेर ने स्वागत किया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जहां कंगना रनौत ने उनके अच्छे से पांव भी छुए हैं। इसके अलावा उन्होंने फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया है।
View this post on Instagram
कंगना रनौत ने छुए गुरु सद्गुरु के पैर
कंगना रनौत इस दौरान ट्रेडिशनल साड़ी में दिखाई दीं। वहीं, गुरु सद्गुरु सफेद और लाल रंग के धोती-कुर्ता में नजर आए। अनुपम खेर भी काले रंग के सूट-बूट में पहुंचे थे। स्क्रीनिंग के लिए अंदर जाने से पहले अनुपम खेर ने पैप्स को पोज दिया था। और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जहां एक्ट्रेस गुरु के पांव छूकर उनके आशीर्वाद ले रही हैं।
कंगना रनौत के वीडियो पर रिएक्शन
कंगना का ये वीडियो देख एक यूजर ने लिखा, ‘हिंदू शेरनी कंगना रनौत।’ एक ने लिखा, ‘जितनी मर्जी आशीर्वाद ले लो। जब तक दिल में नफरत है दूसरों के लिए, भगवान नहीं बख्शेगा।’ एक ने लिखा, ‘ये होते हैं संस्कार।’ एक ने लिखा, ‘ऐसा सिर्फ यही कर सकती हैं।’ एक ने कहा, ‘जितना आशीर्वाद ले लो। फिल्म फ्लॉप ही होगी।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved