img-fluid

Kangana Ranaut ‘तेजस’ में अपने डायलॉग का क्रेडिट PM मोदी को देंगी, जानें आखिर क्या है वजह

October 09, 2023

डेस्क। अभिनेत्री कंगना (Kangana Ranaut ) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म तेजस (Tejas) को लेकर चर्चा में हैं। रविवार को इस फिल्म का ट्रेलर (trailer) जारी हो चुका है, जो काफी पसंद किया गया। ‘तेजस’ में कंगना के तेवर देखने लायक हैं। ट्रेलर से उनका एक डायलॉग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और यह डायलॉग है, ‘भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।’ यह लाइन टीजर में भी इस्तेमाल की गई थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने कंगना को इस डायलॉग का क्रेडिट पीएम मोदी को देने का सुझाव दिया है।

एक यूजर ने एक्स पर पीएम मोदी (PM Modi ) का एक वीडियो शेयर (Video Share) किया है। इसमें मोदी कहते नजर आ रहे हैं, ‘भारत किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन अगर कोई भारत को छेड़े तो भारत उसे छोड़ता भी नहीं है।’ किसी संबोधन में पीएम मोदी की कही गई बात और कंगना रणौत के ‘तेजस’ के डायलॉग (dialogue) में काफी समानता होने की वजह से यूजर ने मजाक में कंगना को सुझाव दिया है कि वह पीएम को डायलॉग राइटिंग का क्रेडिट दें। इस पर कंगना ने काफी दिलचस्प प्रतिक्रिया दी है।


अभिनेत्री ने यूजर का पोस्ट रिट्वीट करते हुए लिखा है, ‘क्रेडिट तो निश्चित रूप से बनता है। इसके साथ उन्होंने हंसने वाले इमोजी बनाए हैं।’ इस पोस्ट पर यूजर्स के काफी दिलचस्प कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘डायलॉग उसी अंदाज में रखा जाना चाहिए था, जैसे प्रधानमंत्री ने बोला है, लेकिन कोई बात नहीं, अब भी बेहतर है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘यह गलत है। क्रिएटिविटी कहां है? हमारे लीडर का डायलॉग इस तरह कॉपी न करें।’

बता दें कि फिल्म ‘तेजस’ 27 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह एक एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कंगना एयर फोर्स ऑफिसर तेजस गिल के रोल में नजर आएंगी। कंगना के अलावा इस फिल्म में अंशुल चौहान, वरुण मित्रा और आशीष विद्यार्थी जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

Share:

  • भाजपा प्रत्याशी मोनिका का हुक्का पीते वीडियो वायरल, बट्टी बोलीं- विरोधियों का षड़यंत्र

    Mon Oct 9 , 2023
    छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा (Chhindwara) के अमरवाड़ा से भाजपा (BJP) की प्रत्याशी मोनिका बट्टी (Monica Batti) का हुक्का पीते (smoking hookah) हुए कथित वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। 20 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो जिसमें एक युवती कुछ युवकों के साथ बैठकर हुक्का पीती नजर आ रही है, जिसको लेकर सोशल मीडिया (S0cial Media) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved