img-fluid

Kangana Ranaut की ‘इमरजेंसी’ 24 नवंबर को होगी रिलीज, एक्ट्रेस ने की घोषणा

June 24, 2023

मुंबई। कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के फर्स्ट लुक में उनके दमदार परफॉर्मेंस ने पूरे देश को हैरान कर दिया था। कंगना ने फिल्म में भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। रिवॉल्यूशनरी कंगना रनौत ने अपने निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट की घोषणा की है।

उनके प्रोडक्शन हाउस ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी है कि फिल्म 24 नवंबर 2023 को बड़े परदे पर रिलीज होगी। जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें प्रधान मंत्री द्वारा देश भर में इमरजेंसी की घोषणा के 48 साल पूरे होने का जिक्र किया गया है।

जब से प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के रूप में उनका फर्स्ट लुक सामने आया है तब से उनके प्रशंसकों को उत्साह और बढ़ गया है। और अब एक प्रभावशाली स्टैंस और डायलॉग डिलीवरी के साथ, वह किरदार को टी में ढाल देती है। इतना ही नहीं, उन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए प्रोस्थेटिक्स और तौर-तरीकों पर भी काफी काम किया है।


इमरजेंसी हमारे इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण और डार्केस्ट चैप्टर में से एक है जिसे युवा भारत को जानना जरूरी है। यह एक महत्वपूर्ण कहानी है ,और मैं इस रचनात्मक यात्रा को एक साथ शुरू करने के लिए , प्रतिभाशाली अभिनेता, स्वर्गीय सतीश कौशिक जी, अनुपम जी, श्रेयश, महिमा और मिलिंद की शुक्रगुजार हूं । मैं भारत के इतिहास के इस उल्लेखनीय प्रसंग को बड़े पर्दे पर लाने के लिए उत्साहित हूं। जयहिंद!”

मणिकर्णिका फिल्म्स प्रस्तुत करते हैं इमरजेंसी, जिसका निर्देशन और निर्माण कंगना रनौत ने किया है, पटकथा रितेश शाह की है और कहानी रनौत की है। इमरजेंसी में रानौत भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म में दिवंगत सतीश कौशिक, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी प्रमुख भूमिकाओं नज़र आएंगे। इमरजेंसी 24 नवंबर 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

Share:

  • इमिगिरेशन एजेंट बृजेश मिश्रा गिरफ्तार, 700 से ज़्यादा भारतीय छात्रों के साथ ठगी का है आरोप

    Sat Jun 24 , 2023
    नई दिल्ली। कनाडा पढ़ने गए पंजाब के 700 विद्यार्थियों का भविष्य से खेलने वाले ब्रिजेश मिश्रा को कनाडा में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला कनाडा सरकार के उस आदेश से जुड़ा है जिसमें 700 से ज़्यादा भारतीय छात्रों को डिपोर्ट करने करने की बात कही गई थी। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved