मुंबई (Mumbai) कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ (emergency) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया था। ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। तभी से दर्शक फिल्म ‘इमरजेंसी’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है।इस फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी अहम भूमिका में हैं। एक्टिंग के साथ-साथ कंगना ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। इससे पहले कंगना ने फिल्म ‘मणिकर्णिका’ का निर्देशन किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved