img-fluid

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को होगी रिलीज, कंगना ने कांग्रेस को ललकारा

June 26, 2024

मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड लोकसभा चुनाव (bollywood lok sabha election) के बाद से क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद बनीं और संसद भवन पहुंचीं। हाल ही में कंगना (Kangana Ranaut) ने लोकसभा सत्र (Lok Sabha session) में सांसद पद की शपथ ली। अब सांसद बनने के बाद कंगना इंदिरा गांधी बन दर्शकों से मिलेंगी। कंगना की फिल्म ”इमरजेंसी” की रिलीज डेट हाल ही में घोषित की गई है।

कंगना की फिल्म ”इमरजेंसी” अक्टूबर 2023 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन इसके बाद फिल्म की रिलीज डेट 24 नवंबर कर दी गई। इसके बाद भी फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई। कहा जा रहा था कि फिल्म 14 जून को रिलीज होगी लेकिन किन्हीं कारणों से फिल्म की रिलीज डेट एक बार फिर टाल दी गई। अब आखिरकार लोकसभा चुनाव के बाद और सांसद चुने जाने के बाद कंगना की फिल्म ”इमरजेंसी” को मौका मिल गया है।



कंगना रनौत स्टारर ”इमरजेंसी” की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। यह फिल्म 6 सितंबर को हर जगह रिलीज होगी। तो अब फैंस को कंगना की इस पॉपुलर फिल्म का इंतजार खत्म हो गया है।


फिल्म ”इमरजेंसी” से भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी पर टिप्पणी की जाएगी। इसमें 1975 के आपातकाल के दौर को दिखाया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत ने किया है और वह इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना के साथ श्रेयस तलपड़े, भूमिका चावला, अनुपम खेर, सतीश कौशिक अहम भूमिका निभाएंगे।

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Wed Jun 26 , 2024
    26 जून 2024 1. कभी रहूं तेरे पीछे, कभी चलू तेरे आगे। मुझको कभी न पकड़ सके, तू चाहे जितना भागे। फिर भी हर पल साथ तेरे, फिर भले हाथ में हाथ न हो, अंधियारे से डरती हूं, बस उजियाले में मन लागे। उत्तर………परछाई 2. वाणी में गुण बहुत हैं, पर मुझसे अच्छा कौन? सारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved