img-fluid

ज्‍यादा कमाल नहीं दिखा पा रही कंगना रनौत की फिल्म तेजस

October 31, 2023

मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की लोकप्रिय फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को रिलीज हुई। लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन किया है। फिल्म को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही थी। हालांकि, फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर जादू दिखाने में नाकाम नजर आ रही है। ‘तेजस’ ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से काफी कम कमाई की।



फिल्म ने रिलीज के पहले और दूसरे दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म ने दो दिनों में सिर्फ 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया। अब तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं और उसे देख कर लगता है कि कंगना की ‘तेजस’ पहले तीन दिनों में 4 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई।

‘तेजस’ के लिए पहला वीकेंड बेहद निराशाजनक रहा है। ‘सैकनिक’ की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन भी सिर्फ 1.30 करोड़ की कमाई की। कंगना के लिए ये बेहद चिंताजनक बात है कि 60 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म पहले वीकेंड में 5 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई।

रिपोर्ट के मुताबिक ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म आने वाले मंडे टेस्ट में जरूर फेल हो जाएगी। कुल मिलाकर इन आंकड़ों को देखें तो फिल्म सोमवार को 54 लाख की कमाई कर लेगी।

कल कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर दर्शकों से फिल्म देखने की गुजारिश की। इसके चलते लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया है। ‘धाकड़’ से बेहतर होते हुए भी कंगना की ‘तेजस’ को बॉक्स ऑफिस पर अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए कड़ी मशक्कत जरूर करनी पड़ेगी।

 

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Tue Oct 31 , 2023
    31 अक्टूबर 2023 1. एक हाथ है लकड़ी की डंडी, बने हुए हैं इसमें आठ घर । ज्यों-ज्यों हवा जाए उस भवन में, त्यों-त्यों निकले हैं मीठे स्वर । उत्तर ……..बांसुरी  2. उड़ नहीं सकती मैं वायु में, चल नहीं पाती सडक़ों पर । लेकिन लाखों पर्यटकों को, पहुँचाती हूं इधर-उधर । उत्तर………रेल  3. बिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved