मुंबई (Mumbai)। वर्ष 2023 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है ’12वीं फेल’ में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े बजट की फिल्मों को कड़ी टक्कर दी है। कुछ दिन पहले फिल्म को डिज़्नी प्लस को ओटीटी चैनल हॉटस्टार (OTT channel hotstar) पर प्रसारित किया गया था। फिल्म ’12वीं फेल’ को खूब पसंद किया गया। कई सेलिब्रिटी भी सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर कई पोस्ट किये हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इस फिल्म ”12वीं फेल” के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है।जिन विक्रांत की तुलना अब इरफान खान से की जा रही है, उन्हें कंगना ने एक बार कॉकरोच कहा था। यामी गौतम ने अपनी शादी के बाद की एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो पर विक्रांत ने कमेंट करते हुए कहा था, ‘बिल्कुल पवित्र मां राधे की तरह।’ उनके कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने उन्हें कॉकरोच कहा था। कंगना ने कहा, ‘ये कॉकरोच कहां से आया, मेरी चप्पल ले आओ।’
फिल्म ’12वीं फेल’ की बात करें तो यह फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है। लगभग 20 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म दुनियाभर में 66 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ हो गयी है। यह 29 दिसंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई, जिसे दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिल रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved