मुंबई (Mumbai) कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टारर ‘तेजस’ भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म है। फिल्म में कंगना (Kangana Ranaut) एक बार फिर एक्शन और इंटेंस अवतार में वापसी कर रही है। हाल ही में जारी हुए टीजर ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों और दर्शकों से शानदार प्रतिक्रियाएं हासिल की। टीजर में कंगना का दमदार अवतार देखकर हर कोई हैरान है। टीजर के अलावा डायलॉग और टैगलाइन की सराहना हो रही है।
जहां फिल्म देशभक्ति की थीम पर बेस्ड है, वहीं फिल्म के गाने थीम के साथ न्याय करते हैं। शानदार टीजर की तरह ज्यूकबॉक्स भी हर किसी में देशभक्ति की भावना जगाएगा। आरएसवीपी द्वारा निर्मित ‘तेजस’ में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं। सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित, निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved