img-fluid

Kangana ने कहा, महिलाओं को इतनी आजादी मिले कि वे अपनी इच्छा से कपड़े पहन सकें

October 20, 2022

बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती है। लेकिन इस बार कंगना अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं।



दरअसल कंगना (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें साझा की है, जिसमें वह व्हाइट कलर की ट्रांसपेरेंट ब्रालेट पहने दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने हाई वेस्ट पैंट पहनी है। वहीं कंगना ने अपने बालों को लुक देने के लिए बन बनाया है और गले में गोल्डन चेन से अपने लुक को कंप्लीट किया है। इसके साथ ही कंगना ने कैप्शन में लिखा-‘ इस फैक्ट पर जोर देना चाहती हूं कि एक महिला क्या पहनती है और क्या पहनना भूल जाती है, ये हर तरह से उनका मैटर है…न कि आपका।’



कंगना के इन तस्वीरों को शेयर करने के पीछे लग रहा है कि जैसे वह अप्रत्यक्ष रूप से ईरान में हिजाब के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन का समर्थन किया है। सोशल मीडिया पर कंगना का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म के अलावा वह फिल्म तेजसऔर अलौकिक देसाई की फिल्म सीता में भी अभिनय करती नजर आएंगी।

Share:

  • MP : नहीं मिली एंबुलेंस तो बाइक की 'डिग्गी' में बेटे का शव लेकर कलेक्टर के पास पहुंचा पिता

    Thu Oct 20 , 2022
    सिंगरौली । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्वास्थ्य महकमे (health department) के अधिकारियों और कर्मचारियों का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जिला अस्पताल (district hospital) से जांच के लिए एक गर्भवती को क्लीनिक भेजा गया. वहीं, प्रसव के बाद महिला (woman) ने मृत बच्चे को जन्म दिया और उसे एंबुलेंस भी नहीं मिली. इससे आहत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved