img-fluid

कंगना ने शहला रशीद मामले को लेकर Video किया शेयर, कहा-मैं तो पैदाइशी मूर्ख हूं

December 01, 2020

मुंबई । अपनी फिल्मों से ज्यादा राजनीतिक और सामाजिक मसलों पर बेबाक बयानी के लिए चर्चा में रहने वाली बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने अब जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शहला रशीद शोरा के ऊपर लगे टैरर फंडिंग के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। शहला के पिता ने अब्दुल रशीद शोरा ने अपनी बेटी पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी बेटी देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं।

कंगना बोलीं- मैं तो पैदायशी मूर्ख हूं
कंगना रनौत ने इस मसले पर शहला के पिता का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी बेटी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने लिखा, ‘देशद्रोह से आपको पैसा, अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, मित्र, सहयोग सब कुछ मिलेगा, मगर देशप्रेम से आपको दुश्मन मिलेंगे, संघर्ष मिलेगा, पूर्वजों की सभ्यता की लड़ाई विरासत में मिलेगी, आपकी ज़िंदगी है आपका निर्णय होना चाहिए, समझदारी की ज़िंदगी जीनी है या मूर्खता की? मैं तो पैदाइशी मूर्ख हूं।’

क्या है पूरा मामला?
जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शहला रशीद के पिता अब्‍दुल रशीद शोरा ने देशद्रोह और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था। शहला के पिता अब्दुल रशीद ने दावा किया कि वर्ष 2017 में उनकी बेटी अचानक ही कश्मीर की राजनीति में आ गई थी। पहले वह नैशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हुई थी। उसके बाद जेकेपीएम में शामिल हुई थी। इस राजनीतिक दल की स्‍थापना आईएएस अफसर शाह फैसल ने की थी। अब्‍दुल रशीद ने बताया कि एमएलए इंजिनियर रशीद और जुहूर वटाली ने उनकी बेटी को नई पार्टी में शामिल होने के लिए तीन करोड़ रुपये के पैकेज की पेशकश की। टेरर फंडिंग मामले में इंजिनियर रशीद और जुहूर वटाली गिरफ्तार हैं।

शहला ने भी दी है सफाई
शहला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि परिवार में ऐसा नहीं होता, जैसा मेरे पिता ने किया है। उन्होंने मेरे साथ-साथ मेरी मां और बहन पर भी बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। शहला ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह पत्नी को पीटने वाले, एक अपमानजनक और दुष्‍ट इंसान हैं। हमने आखिरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है और यह स्टंट उसी की प्रतिक्रिया है।’

Share:

  • 200 करोड़ तक पहुंची निगम की वसूली... अब आज से और सख्ती

    Tue Dec 1 , 2020
    10 दिन में व्यवसायिक क्षेत्रों से बकाया राशि वसूलने के सख्त निर्देश दिए आयुक्त ने इंदौर। नगर निगम आज से राजस्व वसूली के मामले में सख्ती शुरू करेगा। अभी तक नगर निगम की वसूली 200 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है, जिसमें 150 करोड़ रुपए सम्पत्ति कर के, तो 20 करोड़ रुपए से ज्यादा कचरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved