img-fluid

फिल्‍म ‘थलाइवी’ और ‘धाकड़’ के लिए जमकर पसीना बहा रहीं कंगना

November 21, 2020

अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपने काम को लेकर काफी व्यस्त चल रही है। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली कंगना रनौत इन दिनों हैदराबाद में फिल्म ‘थलाइवी’ Thalaivi की शूटिंग कर रही है। इसी बीच उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म ‘धाकड़’ की तैयारी भी शुरू कर दी है। इसकी जानकारी खुद कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। कंगना ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा -‘मुझे मल्टीटास्क करना पसंद नहीं है, लेकिन इन दिनों मुझे फिर से अपने शुरुआती दिनों की तरह काम करने की जरुरत है एक घोड़े की तरह, इसलिए फिल्म ‘थलाइवी’ के साथ ही मैंने ‘धाकड़’ के एक्शन सीन की रिहर्सल भी शुरू कर दी है।

इन तस्वीरों में से एक में कंगना एक्शन सीन की प्रैक्टिस करती दिखाई दे रही हैं एवं दो अन्य में वह अपने सहयोगियों व फिल्म से जुड़े लोगों के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं। फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना एक्शन अवतार में नजर आयेंगी। फिल्म ‘धाकड़’ इसी साल दिवाली पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन देश में लगे लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग अधूरी रह गई।

 

फिल्म का निर्देशन रजनीश घई कर रहे हैं और निर्माता सोहेल मकलई हैं। वहीं निर्देशक ए.एल विजय के निर्देशन में तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री व अभिनेत्री जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ में जयललिता का किरदार निभाती नजर आयेंगी। इसके अलावा कंगना निर्देशक सर्वेश मेवाड़ की फिल्म ‘तेजस’ में पायलट की भूमिका में नजर आयेंगी।

Share:

  • केबीसी में 25 लाख कैसे जीते अनुराधा भोसले ने, पढ़ें इसका प्रश्‍न

    Sat Nov 21 , 2020
    ‘कौन बनेगा करोड़पति’ KBC के एपिसोड में कर्मवीर एपिसोड में अनुराधा भोसले हॉटसीट पर बैठकर अमिताभ बच्‍चन द्वारा किए गए सवालों के जवाब दिए । अनुराधा के साथ फिल्ममेकर नागराज मंजुले ने भी गेम खेला। दोनों ने एक के बाद एक शानदार तरीके से सवालों का जवाब देते हुए 25 लाख रुपए अपने नाम कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved