कर्नाटक (Karnataka)। आज कल हर किसी को धमकी देना एक फैशन बन गया है। हाल ही में फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को धमकी मिली थी कि अब कन्नड़ अभिनेता (kannada actor) किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) के प्रबंधक को सोशल मीडिया पर उनके निजी वीडियो को जारी करने की धमकी देने वाला एक पत्र मिला है। पत्र मिलने के बाद बेंगलुरु के पीएस पुत्तनहल्ली (PS Puttanahalli) में आईपीसी की धारा 120बी, 506 और 504 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved