img-fluid

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को गोल्ड स्मगलिंग केस में मिली एक साल की सजा

July 17, 2025

बेंगलुरु. कन्नड़ (Kannada) अभिनेत्री ( actress) रान्या राव (Ranya Rao) को गोल्ड स्मगलिंग (gold smuggling) केस में एक साल की जेल (one year sentence) की सजा सुनाई गई है. विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी निवारण अधिनियम (COFEPOSA) सलाहकार बोर्ड ने यह आदेश पारित किया, जिसमें रान्या राव के साथ दो अन्य आरोपी भी शामिल हैं. आदेश के अनुसार, तीनों को एक वर्ष की कारावास अवधि के दौरान जमानत के लिए आवेदन करने के अधिकार से वंचित कर दिया गया है. यानी इनमें से कोई भी पूरी सजा के दौरान जमानत के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा.


रान्या फिल्म ‘माणिक्य’ में कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के साथ अपने रोल के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अन्य दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया है. रान्या राव को इस साल 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने 14.8 किलो गोल्ड के साथ गिरफ्तार किया था. रान्या अपनी लगातार इंटरनेशनल ट्रिप्स के कारण डीआरआई की निगरानी में थीं. वह 3 मार्च की रात दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से बेंगलुरु पहुंची थीं, जब उन्हें गिरफ्तार किया गया.

डीआरआई के अधिकारियों ने बताया था कि अभिनेत्री रान्या राव ने ज्यादातर सोना अपने शरीर में पहना हुआ था, साथ ही उन्होंने अपने कपड़ों में गोल्ड बार्स (सोने की छड़ें) छिपा रखे थे. रान्या के सौतेले पिता रामचंद्र राव सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं. डीआरआई ने बताया था कि एयरपोर्ट पहुंचने पर रान्या खुद को आईपीएस की बेटी बताती थीं और घर ड्रॉप करने के लिए स्थानीय पुलिस कर्मियों को बुलाती थीं.

ईडी ने रान्या राव के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत ECIR दर्ज की थी. गत 4 जुलाई को ईडी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए बेंगलुरु के विक्टोरिया लेआउट में एक घर, बेंगलुरु के अर्कावती लेआउट में एक प्लॉट, तुमकुर में एक औद्योगिक जमीन और अनेकल तालुक में खेती की जमीन जब्त की थी. इन सभी संपत्तियों की कुल कीमत लगभग 34.12 करोड़ रुपये है.

Share:

  • 2029 तक हम विपक्ष में आएंगे नहीं, आपको इधर आना है तो मंथन कीजिए; उद्धव को फडणवीस का ऑफर

    Thu Jul 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र (Maharashtra)में ठाकरे बंधुओं(Thackeray brothers) (उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे) की एकजुटता के बाद राज्य की राजनीति(State politics) रोज नए मोड़ लेती दिख रही है। ताजा मामले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद में आज (बुधवार, 16 जुलाई को) विपक्षी नेता उद्धव ठाकरे को हंसते हुए साथ आने का खुला ऑफर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved