
कानपुर। कानपुर (Kanpur) के चौबेपुर इलाके में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा (Tragic road Accident) हो गया। इसमें दो बाइक सवारों ( two bike riders) की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। मौके पर पहुंचे मृतकों के परिजन आक्रोशित हो गए। पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
चौबेपुर के भौसाना गांव के पास एक ट्रैक्टर और बाइक की सीधी टक्कर हो गई। इसमें बाइक पर सवार दो युवक जिंदा जल गए। युवकों के नाम श्रवण और ब्रजेश बताए जा रहे हैं। दोनों युवक ट्रैक्टर के नीचे फंस गए थे। उसी दौरान बाइक की टंकी से निकला पेट्रोल चारों तरफ फ़ैल गया, जिससे बाइक और ट्रैक्टर दोनों में आग लग गई. इस आग से ट्रैक्टर के नीचे फंसे दोनों युवक ज़िंदा जल गए। ये दोनों युवक अपने दोस्त नीरज के यहां छठी कार्यक्रम में जा रहे थे।
ट्रैक्टर और बाइक दोनों रफ्तार में थे !
कहा जा रहा है कि ट्रैक्टर और बाइक सवार दोनों तेज रफ़्तार में थे। इस घटना के बाद मृतकों के परिजन में आक्रोश था। पुलिस ने उनको समझा बुझाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चौबेपुर के एसीपी का कहना है कि दुर्घटना चौबेपुर के भौसाना गांव के पास हुई। इसमें बाइक सवार श्रवण और ब्रजेश की मौके पर जलकर मौत हो गई। ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश की जा रही है. दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved