
कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) से मंदिर (Shiv Temple) में तोड़फोड़ (Vandalism) और मूर्तियों को खंडित (Statues Vandalized) करने की घटना सामने आई है. घटना की जानकारी पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. जिससे लोगों में भारी गुस्सा है. उन्होंने पुलिस से शिकायत करते हुए मामले में अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने से पहले जरूर सोचे. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
कानपुर के चौबेपुर के गौरी लख्खा गांव में 100 साल से ज्यादा पुराने मंदिर में कुछ अराजक तत्व के लोगों ने तोड़फोड़ कर शिवलिंग और नंदी मूर्ति को खंडित कर दिया है. घटना की जानकारी रविवार सुबह मंदिर में दर्शन करने पहुंचे एक व्यक्ति के जरिए पूरे गांव को हुई. मंदिर में तोड़फोड़ और मूर्ति खंडित करने की सूचना पूरे गांव में तेजी से फैल गई. इसके बाद सभी गांव वाले मंदिर प्रांगण में एकत्रित हो गए.
सूचना मिलते ही चौबेपुर थाने की पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस मंदिर के अंदर की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाकर मामले की जांच में जुट गई है. गांव वाले आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सक्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, गांव के ब्लॉक प्रमुख विनोद शुक्ला ने बताया है कि अराजक तत्वों ने शिव मंदिर की मूर्तियां तोड़ी हैं, जो कि बेहद गलत काम है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
चौबेपुर थाना अध्यक्ष ने ग्रामीणों को भरोसा दिया गया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले में गांव में शांति बहाल के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस मामले में अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के प्रयास में लग गई है. मंदिर में खंडित मूर्तियों को पुलिस ने मौके से हटवा दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved