मुंबई। फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। अगले महीने यह फिल्म थिएटर्स में दस्तक देगी और तारीख है 02 अक्तूबर। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। शुरुआती आंकड़े देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म ओपनिंग डे पर बंपर ओपनिंग ले सकती है।
अब तक कितने बिके टिकट?
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ एडवांस बुकिंग के मामले में सबसे शानदार प्रदर्शन कन्नड़ भाषी क्षेत्रों में कर रही है। सैकनिल्क पर खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक ‘देशभर में कांतारा चैप्टर 1’ के 105101 टिकट बिक चुके हैं। करीब चार करोड़ रुपये में बिके यह टिकट करीब 1389 शो के लिए हैं।
इस फिल्म के साथ होगा क्लैश
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ सेंसर बोर्ड से पास हो चुकी है। अब निगाहें इसकी एडवांस बुकिंग पर टिकी हैं। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म वरण धवन और जान्हवी कपूर अभिनीत ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से टकराएगी। दोनों ही फिल्में 02 अक्तूबर को आमने-सामने होंगी। देखना दिलचस्प होगा कि कौन किसे टक्कर देगा?
ये सितारे हैं फिल्म का हिस्सा
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ऋषभ शेट्टी की साल 2022 में आई ‘कांतारा’ का ही प्रीक्वल यानी पहला हिस्सा है। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत, जयराम और प्रमोद शेट्टी जैसे सितारे नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved