img-fluid

राजस्थान के अलवर में परिक्रमा करते कांवडिय़ों को लगा करंट, 2 की मौत, 32 से अधिक घायल

July 23, 2025

अलवर. राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) में बुधवार को शिवरात्रि (Shivratri) के मौके पर बड़ा हादसा हुआ. कांवड़ की परिक्रमा (parikrama) के दौरान बिजली का करंट (Current) लगने से दो कांवड़ियों (Kanwadiyas) की मौत हो गई जबकि 32 झुलस गए.


यह घटना लक्ष्मणगढ़ के बीचगांवा में हुई. घटना से गुस्साए लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. दरअसल बुधवार सुबह कांवड़ चढ़ाने से पहले कांवड़ की परिक्रमा कर रहे कांवड़िए और ग्रामीण अचानक करंट की चपेट में आ गए. इस घटना में दो की मौत हो गई जबकि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर है.

लक्ष्मणगढ़ की तहसीलदार ममता कुमारी ने बताया कि बीचगांवा के लोग हरिद्वार से कांवड़ लेकर आए थे. बुधवार को शिवरात्रि के मौके पर कांवड़िए और गांव के लोग कांवड़ की परिक्रमा कर रहे थे. इस दौरान सभी कांवड़िए गांव के सरकारी स्कूल में रुके हुए थे. इस दौरान 11000 केवी की लाइन से कावड़ियों का रथ टच हो गया, जिससे आसपास करंट फैल गया और इसकी चपेट में आए कांवड़िए और ग्रामीण झुलस गए.

घटना से गुस्साए कांवड़ियों और ग्रामीणों का प्रदर्शन
इस घटना से गुस्साए कांवड़ियों और स्थानीय लोगों ने लक्ष्मणगढ़ मंडावर मार्ग पर जाम लगा दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. तहसीलदार ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

उन्होंने बताया कि घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है. हालात को देखते हुए मौके पर तनाव के हालत बने हुए हैं. तहसीलदार ने बताया कि बिजली का करंट कैसे लगा इसका अभी साफतौर पर पता नहीं लग पाया है कि क्या हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से करंट लगा या तार के टूटने से. इसकी जांच की जा रही है.

Share:

  • झांसी: न हुए फेरे, न आया दूल्हा… फिर भी हो गई शादी, चर्चा बना 4 युवतियों का अनोखा विवाह

    Wed Jul 23 , 2025
    झांसी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) के मऊरानीपुर क्षेत्र में एक अनोखा विवाह समारोह (Unique Wedding Ceremony) देखने को मिला. यहां 4 ऐसी शादियां हईं, जिसमें न फेरे हुए और न ही दूल्हे थे. लेकिन शादी संपन्न हुई. दरअसल, यहां 4 युवतियों ने भगवान शिव (Loard Shiv) से शादी रचाई. यह आयोजन ब्रह्माकुमारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved