img-fluid

Kanwar Yatra: हरिद्वार में दिखा मार्मिक दृश्य… दिव्यांग पति को कंधे पर बैठाकर मंदिरों के दर्शन करा रही पत्नी…

July 15, 2025

हरिद्वार। कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के बीच श्रद्धा, सेवा और प्रेम का एक मार्मिक दृश्य हरिद्वार (Haridwar) में देखने को मिला। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद जिले (Ghaziabad district) के मोदीनगर से आई 28 वर्षीय आशा अपने दिव्यांग पति सचिन को कंधे पर बैठाकर मंदिरों के दर्शन करवा रही हैं।

कांवड़ यात्रा पर बच्चे भी साथ
यही नहीं, वह हर की पैड़ी से गंगाजल भरकर पैदल वापस 170 किलोमीटर का सफर तय करने की भी ठान चुकी हैं। उनके साथ दो छोटे बच्चे भी हैं। सोमवार को पूरे परिवार ने सोमवार को दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की। पिछले साल बीमारी के चलते सचिन अपने पसंदीदा कांवड़ मेले में शामिल नहीं हो सके थे। इस साल भी जब चलना-फिरना भी मुमकिन नहीं रहा, तो उनकी पत्नी आशा ने ठान लिया कि वह पति को कंधे पर बैठाकर हरिद्वार लेकर आएंगी और कांवड़ यात्रा पूरी कराएंगी।


‘जीवन की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा’
सचिन ने बताया कि यह उनके जीवन की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा है। वो करीब 15 वर्षों से हर साल कांवड़ लेकर हरिद्वार आ रहे थे लेकिन पिछले साल बीमार होने के कारण हरिद्वार नहीं आ सके। कांवड़ यात्रा न कर पाने का मलाल उन्हें सालभर रहा। इस बार भी शरीर साथ नहीं दे रहा था लेकिन पत्नी ने कहा कि वो कंधे पर बैठाकर हरिद्वार लेकर चलेंगी। वो आज खुद को सबसे भाग्यशाली समझते हैं।

उनकी पत्नी आशा ने बताया जब उनके पति स्वस्थ थे तो हर बार कांवड़ लाते थे और पूरे परिवार को मंदिरों के दर्शन करवाते थे। अब जब वह नहीं चल सकते, तो उन्होंने ठान लिया कि उन्हें भगवान के दर्शन करवाकर ही लाएंगी। यही उनका धर्म और प्यार है। मालूम हो कि पिछले साल बीमारी के साथ आशा के पति दिव्यांग हो गए थे।

170 किलोमीटर पैदल सफर की ठानी
आशा ने बताया कि वह गाजियाबाद तक पूरे रास्ते में पड़ने वाले शिवालयों में दर्शन करते हुए जाएंगी। उनका मानना है कि अगर आस्था सच्ची हो, तो भगवान खुद रास्ता बना देते हैं।

प्रशासन ने भी जताई सराहना
लाधिकारी मयूर दीक्षित और पुलिसकर्मियों ने भी इस जोड़ी की सराहना रए उन्हें मार्ग में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। यह कहानी सिर्फ एक दंपती की नहीं बल्कि एक ऐसी भावना की है जो त्याग, आस्था और समर्पण के सबसे पवित्र रूप को दर्शाती है।

Share:

  • अमेरिका : बाढ़ से बेहाल हुआ न्यूयार्क, जलमग्न हुए रेलवे स्टेशन, फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी

    Tue Jul 15 , 2025
    वॉशिंगटन. अमेरिका (America) के ट्राई-स्टेट एरिया (Tri-State Area) में सोमवार रात मूसलधार बारिश (Rain) के चलते न्यूयॉर्क (New York) सिटी के कई सबवे स्टेशनों में जलभराव हो गया, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई. मौसम विभाग ने फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) की चेतावनी जारी की है. सबसे ज्यादा असर 1, 2, 3, E, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved