img-fluid

हरिद्वार में एक ही दिन में गंगा में बहे 6 कांवड़िए, एसडीआरएफ के जवानों ने सभी को सुरक्षित निकाला बाहर

July 24, 2024

हरिद्वार (Haridwar) । कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के शुरू होने के बाद शिव भक्त गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। मंगलवार को एक ही दिन में छह कांवड़िए गंगा नदी (River Ganges) में बह गए। घाटों पर तैनात एसडीआरएफ (SDRF) के जवानों ने सभी कांवड़ियों को डूबने से बचाया।

आपको बता दें कि 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा के शुरू होने के साथी ही यूपी के कई शहरों समेत दिल्ली-एनसीआर और अन्य पड़ोसी राज्यों से भारी संख्या में कांवड़ हरिद्वार आ रहे हैं। गंगाजल लेते वक्त मंगलवार को कांगड़ा घाट, बैरागी कैम्प सहित अन्य गंगा घाटों पर छह कांवड़िए गंगा नदी में बहने लगे थे।

घाटों पर तैनात एसडीआरएफ के रणबांकुरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना कांवड़ियों को सकुशल बाहर निकाला। आपको बता दें कि पुलिस-प्रशासन की ओर से लोगों को नदियों और तटीय इलाकों के पास नहीं जाने के लिए जागक भी कर रहे हैं।


यूपी के रहने वाले कावंड़िए
1 कांगड़ा घाट: एक कावड़िया संदीप सिंह पुत्र जय राम, उम्र 21 वर्ष, निवासी गोरखपुर, यूपी स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में बहने और डूबने लगा था। कांगड़ा घाट पर एसडीआरएफ टीम के हेड कांस्टेबल आशिक अली व कांस्टेबल शिवम सिंह द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद कांवड़िए को सुरक्षित बाहर निकाला।

2 बैरागी घाट: कावड़िया अरुण राठौर, उम्र 32 वर्ष ग्राम जलालपुर जिला मुजफ्फरनगर, यूपी नदी के कम बहाव में नदी पार कर रहा था तभी अचानक नदी का बहाव बढ़ने की वजह से वह नदी के बीचों बीच टापू में फंस गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा नदी में छलांग लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद कांवड़िए को रेस्क्यू कर सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया।

दिल्ली-एनसीआर के कांवड़िए
1 कांगड़ा घाट: कावड़िया मोनू सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह, उम्र 21 वर्ष निवासी फरीदाबाद, दिल्ली, नहाते समय गंगा के तेज बहाव में डूबने लगा था। कांवड़िए को एसडीआरएफ जवान आशिक अली ने तुरंत नदी में छलांग लगाकर उसे बाहर निकाला।

2 कांगड़ा घाट पर कावड़िया करण पुत्र सतवीर, उम्र 17 वर्ष, निवासी सदर तिकोना पार्क दिल्ली जो स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में डूबने लगा। कांगड़ा घाट पर एसडीआरएफ टीम के हेड कांस्टेबल आशिक अली व फायरमैन लक्ष्मण सिंह द्वारा तैरकर कांवड़िए को सुरक्षित बाहर निकालक उसके परिजनों को सौंपा।

अन्य कांवड़िए
1 कांगड़ा घाट: अंकित पुत्र संजीव, उम्र 15 वर्ष, पता ग्राम-भोपोली पानीपत हरियाणा को नदी के तेज बहाव में डूबते देख घाट पर तैनात एसडीआरएफ टीम के हेड कांस्टेबल आशिक अली व कांस्टेबल अनिल कोटियाल द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त नाबालिग को सुरक्षित बाहर निकालकर परिजनों को सौंपा।

2 कांगड़ा घाट: कावड़िया गोविंद सिंह पुत्र दुलाल सिंह, उम्र 21 वर्ष, निवासी- रुद्रपुर खेड़ा, उत्तराखंड, स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में डूबने लगा। कांगड़ा घाट पर एसडीआरएफ टीम के हेड कांस्टेबल आशिक अली, कांस्टेबल शिवम सिंह, कांस्टेबल रजत तोमर व कांस्टेबल अनिल कोटियाल द्वारा उक्त युवक को रेस्क्यू कर परिजनों के सुपर्द किया गया।

Share:

  • बजट के बाद शेयर बाजार में सुस्ती; सेंसेक्स 216 अंक फिसला, निफ्टी भी गिरा

    Wed Jul 24 , 2024
    नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (stock market) में बजट (budget) के एक दिन बाद बुधवार को सुस्ती (Slowdown) दिख रही है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 216 अंकों ( 216 points) तक फिसल गया। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी भी सपाट तरीके से कारोबार करता दिख रहा है। बुधवार को शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved