
नई दिल्ली। महान क्रिकेटर कपिल देव विदेशी दौरों पर भारतीय क्रिकेटरों के साथ उनका परिवार रखने के पक्ष में है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में संतुलित रवैया अपनाया जाना चाहिए। कपिल ने कहा, हमारे समय में बीसीसीआई नहीं बल्कि हम खुद कहते थे कि दौरे के शुरुआती चरण में क्रिकेट होना चाहिए। बाद में परिवार के साथ रहने का आनंद लेना चाहिए। इसमें संतुलन होना चाहिए।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद बीसीसीआई ने निर्देश जारी किया कि 45 से अधिक दिन के दौरे में क्रिकेटर अधिकतम 14 दिन तक ही अपना परिवार साथ में रख सकते हैं। इससे कम अवधि के दौरे पर एक सप्ताह तक ही अपना परिवार साथ रख सकते हैं। अपनी कप्तानी में 1983 का विश्व कप जिताने वाले कपिल ने कहा, यह क्रिकेट बोर्ड का फैसला है। आपको परिवार की भी जरूरत है, लेकिन आपको हर समय टीम के साथ रहने की भी जरूरत है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved