img-fluid

टीवी पर वापस लौट रहे कपिल, नए लुक में कॉमेडियन को पहचान पाना मुश्किल

August 21, 2022


मुंबई। कपिल शर्मा अपने शो का अगला सीजन लाने के लिए तैयार हैं। लाइव शोज के लिए उन्होंने टीवी से ब्रेक लिया था। वो और उनकी टीम ने अमेरिका और कनाडा में शोज किए। अभी ऑस्ट्रेलिया में परफॉर्मेंस बाकी है। इस बीच जब से टीवी पर ‘द कपिल शर्मा शो‘ बंद हुआ है फैन्स इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कपिल ने अपनी एक फोटो शेयर कर खुशखबरी दी है। उन्होंने सीजन 4 के लिए अपने नए लुक की झलक भी दिखाई है।

कैसा है लुक : कपिल का शो अगले महीने से ऑन एयर होगा। तस्वीर में देखा जा सकता है कि कपिल ने अपना वजन काफी कम किया है। उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहना है। उसके ऊपर उन्होंने व्हाइट ब्लेजर, सनग्लासेस और स्नीकर्स पहने हैं। कपिल का हेयरस्टाइल भी इस बार अलग है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

सेलेब्स के कमेंट्स : अपनी फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘नया सीजन, नया लुक। #tkss #comingsoon. ‘ उनकी इस तस्वीर पर सेलिब्रिटीज के बहुत कमेंट्स आए हैं। आयुष्मान खुराना ने लिखा, ‘वाह, पहचान में नहीं आ रहे।‘ ईशा गुप्ता ने कमेंट किया, ‘कपिल जी शार्प दिख रहे हैं।‘ हरभजन सिंह लिखते हैं, ‘लुकिंग शार्प।‘ सिंगर ऋचा शर्मा ने कहा, ‘ये हैंडसम लड़का कौन है?‘ हिना खान ने फायर का इमोजी बनाया।


फैन ने की तारीफ : कपिल के एक फैन ने कहा, ‘अनिल कपूर वाला च्यवनप्राश आपको मिल गया है ना?‘ एक अन्य ने लिखा, ‘कपिल भाई आप तो 10 साल पीछे चले गए।‘ एक ने कमेंट किया, ‘अरे सर जी कैसे कर रहे हो, ये उम्र को रिवर्स कैसे कर पा रहे हो।‘

कपिल की आने वाली फिल्म : बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो‘ का पिछला सीजन इसी साल जून में बंद हुआ था। मेकर्स जल्द ही नए सीजन की तारीख का ऐलान कर सकते हैं। टीवी के अलावा कपिल, नंदिता दास की फिल्म Zwigato में नजर आएंगे। इसमें उन्होंने फूड डिलीवरी एग्जीक्यूटिव का रोल किया है। फिल्म में सहाना गोस्वामी उनकी पत्नी बनी हैं। फिल्म का प्रीमियर अगले महीने होगा।

Share:

  • एशिया कप से पहले भारत-पाकिस्तानी दिग्गज के बीच जुबानी जंग, जानिए मामला

    Sun Aug 21 , 2022
    नई दिल्ली। पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गये हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शनिवार को यह जानकारी दी। अफरीदी घुटने की चोट के कारण आगामी एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल सकेंगे जिससे टीम की उम्मीदों को करारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved