img-fluid

कपिल शर्मा ने सिद्धू को लेकर अर्चना पूरन सिंह पर लगाया बड़ा आरोप, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

March 22, 2022

नई दिल्ली: ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Sigh) और कपिल शर्मा के हंसी मजाक के वीडियो देखने को मिलते हैं. वीडियो में अक्सर कपिल अर्चना पूरन सिंह को नवजोत सिंह सिद्धू से जोड़कर तंज मारते हुए नजर आते हैं. लेकिन हाल ही में कपिल ने अर्चना पूरन सिंह से सिद्धू को लेकर ऐसी बात कह दी कि एक्ट्रेस हैरान हो गईं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

अर्चना पूरन सिंह पर खाने को लेकर कसा तंज
दरअसल, हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो पर इंडिया के टॉप 3 शेफ पहुंचे. कपिल दर्शकों को शो में आने वाले मेहमानों के बारे में वीडियो में बता रहे हैं. तभी कपिल अर्चना से कहते हैं- ‘आपको पता है कौन आने वाला है?’ जवाब में अर्चना (Archana Puran Sigh) कहती हैं- ‘तीन बेहतरीन शेफ आने वाले हैं.’ कपिल कहते हैं कि ‘खाने पीने की चीजों के बारे में अर्चना जी को सबसे पहले पता होता है.’


खा गईं सिद्धू जी को
इसके बाद कपिल कहते हैं- ‘जब देखो सिर्फ खाने पीने में लगी रहती हैं. पहले सिद्धू जी (Navjot Singh Sidhu) को खा गईं.’ कपिल की ये बात सुनकर अर्चना पूरन सिंह शॉक्ड रह जाती हैं. वहीं शो में मौजूद ऑडियंस जोर-जोर से हंसने लगती है.

मेहमानों के सामने भी उड़ाया मजाक
इसके बाद कपिल शो में तीनों शेफ को बुलाते हैं. ये तीनों शेफ हैं- संजीव कपूर, कुणाल कपूर और रणवीर बरार. कपिल तीनों का स्वागत करते हैं और अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Sigh) पर फिर तंज कसते हैं. कपिल कहते हैं कि ‘आपके यहां आने पर हम लोग तो खुश हैं ही लेकिन अर्चना जी कुछ ज्यादा ही खुश हैं.’ इसके बाद कपिल संजीव कपूर से कहते हैं- ‘शो खत्म होने के बाद अगर अर्चना जी आपसे कहें कि डिनर पर चलो तो जाना मत.’ जवाब में संजीव कपूर कहते हैं- ‘बनाना पड़ेगा.’ तभी कपिल कहते हैं- ‘बनाना तो पड़ेगा ही लेकिन सब्जियां भी आपसे ही मंगवाएगीं.’

अर्चना ने दिया करारा जवाब
कपिल की बातें सुनकर अर्चना (Archana Puran Sigh) जोर-जोर से हंसने लगती हैं. इसके बाद अर्चना कहती हैं कि ‘तू मटन खाने की बात कर रहा है तो बता दूं कि मैं पूरी तरह से वेजिटेरियन हूं. तू मजाक करता है ठीक है यार. तूने तो मुझे नॉन वेजिटेरियन बना दिया. लेकिन ये तो कहता है कि मटन तो क्या जजों को खा जाती हूं.’ इसके बाद एक्ट्रेस हंसने लगती हैं.

Share:

  • पाकिस्तान के बड़बोले विदेश मंत्री ने OIC मीटिंग को लेकर भारत पर लगाया ये बड़ा आरोप

    Tue Mar 22 , 2022
    इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बड़बोले विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने इल्जाम लगाया है कि भारत इस्लामिक सहयोग संगठन (Organisation of Islamic Cooperation-OIC) की मीटिंग को सबोटेज करना चाहता था. उन्होंने कहा कि भारत ने मीटिंग को रुकवाने की तमाम कोशिशें की, लेकिन सफल नहीं हो पाया. बता दें कि पाकिस्तान 22-23 मार्च […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved