img-fluid

फिर विवादों में आए कपिल शर्मा, The Kashmir Files को प्रमोट करने से मना करने पर हुए ट्रोल

March 15, 2022

नई दिल्ली। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (comedy king kapil sharma) यूं तो कई बार विवादों से घिर चुके हैं. लेकिन इस बार वो द कश्मीर फाइल्स फिल्म (The Kashmir Files) की वजह से लगातार ट्रोल करने वालों के निशाने पर बने हुए हैं. दरअसल, द कश्मीर फाइल्स ((The Kashmir Files) ) फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कपिल शर्मा पर आरोप लगाया था कि कॉमेडियन ने अपने शो में उनकी फिल्म को प्रमोट करने के लिए इनवाइट नहीं किया. कपिल शर्मा (Kapil sharma) के खिलाफ विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट के बाद से कपिल शर्मा (Kapil sharma) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार ट्रोल(Troll) किया जा रहा है. कई यूजर्स ने तो कपिल और उनके शो को बॉयकॉट करने की बात भी कह डाली. अब इस पूरे मामले पर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने चुप्पी तोड़ी है और दर्शकों को बताया कि आखिर सच क्या है.



द कश्मीर फाइल्स के स्टार अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू बताया कि उन्हें द कपिल शर्मा शो में द कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने के लिए 2 महीने पहले इनवाइट किया गया था. लेकिन फिल्म बहुत सीरियस मुद्दे पर बनी है, इसलिए वो शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे.
इंटरव्यू में अनुपम खेर से सवाल किया गया- कपिल शर्मा शो एक कॉमेडी शो है आपको लगता है वो माहौल इतना गहरा मुद्द डिस्कस करने का है? इस सवाल पर अनुपम खेर ने जवाब दिया- ईमानदारी से कहूं तो मुझे शो के लिए कॉल आया था, लेकिन मैंने अपने मैनेजर से कहा कि ये फिल्म बड़ी सीरीयस है, मैं इसमें नहीं जा सकता हूं. अनुपम खेर ने आगे कहा- मैं यहां अपनी बात रखना चाहता हूं- ये 2 महीने पहले की बात है. मुझे बोला गया कि आप आ जाइए. तो मुझे लगा कि मैं पहले भी इस शो में जा चुका हूं और ये एक फनी शो है. फनी शो करना बहुत मुश्किल बात है.
अनुपम खेर ने ये साफ कर दिया कि कपिल शर्मा ने उन्हें शो के लिए इनवाइट किया था, लेकिन फिल्म का मुद्दा बेहद सीरियस है और शो कॉमेडी पर बेस्ड है. इसलिए उन्होंने द कपिल शर्मा शो में द कश्मीर फाइल्स जैसी गंभीर फिल्म को प्रमोट करना ठीक नहीं समझा.
अपने ऊपर लगे आरोपों की सच्चाई दुनिया के सामने रखने के लिए कपिल शर्मा ने अनुपम खेर का शुक्रिया अदा किया है. कपिल ने इंटरव्यू का वीडियो शेयर करके कैप्शन में लिखा- थैंक्यू पाजी अनुपम खेर मेरे खिलाफ सभी गलत आरोपों को क्लियर करने के लिए, और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया, जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी. खुश रहिए, मुस्कुराते रहिए.
हाल ही में एक यूजर ने कपिल पर आरोप लगाते हुए सवाल किया था कि क्या वो कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने से घबरा गए हैं? सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग और यूजर के सवाल पर कपिल ने बड़े प्यार से जवाब दिया था. कपिल ने यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था- यह सच नहीं है राठौर साहब. आपने पूछा इसलिए बता दिया. बाकी जिन लोगों ने सच मान ही लिया उनको सफाई देने का क्या ही फायदा. एक एक्सपीरियंस्ड सोशल मीडिया यूजर होने के नाते एक सुझाव देता हूं कि आज के सोशल वर्ल्ड में कभी भी एक साइड की स्टोरी पर यकीन नहीं करना. धन्यवाद
द कश्मीर फाइल्स मूवी की बात करें तो ये फिल्म कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय पर बनी फिल्म है. इसमें अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती के अभिनय की खूब सराहना की जा रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में बड़ा धमाका कर रही है.

Share:

  • कपिल सिब्बल का बड़ा बयान, कहा - कांग्रेस की लीडरशिप छोड़े गांधी परिवार, किसी और को दें मौका

    Tue Mar 15 , 2022
    नई दिल्‍ली । कांग्रेस (Congress) के सीनियर कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने गांधी परिवार (Gandhi family) को पार्टी के नेतृत्व से अलग होने को कहा है। उन्होंने कहा कि यह सही समय है जब गांधी परिवार से कांग्रेस की लीडरशिप (Leadership) से हट जाना चाहिए और नेतृत्व की भूमिका के लिए और किसी अन्य व्यक्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved