मुंबई। कॉमेडी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो कानूनी पचड़े में फंस गया है। प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) ने नेटफ्लिक्स को कानूनी नोटिस भेजा है। ये नोटिस फेमस सेलिब्रिटी वकील सना रईस ने फिरोज की तरफ से भेजा है। नाडियाडवाला ने अपनी हिट फिल्म ‘हेरा फेरी’ फ्रैंचाइजी के फेमस कैरेक्टर बाबूराव गणपतराव आप्टे के किरदार को लेकर नेटफ्लिक्स को ये कानूनी नोटिस भेजा है।
दरअसल, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ पर आरोप लगाया है कि बिना उनकी इजाजत उनकी फिल्म ‘हेरा फेरी’ के पॉपुलर किरदार बाबूराव को दिखाया गया है। ये ना केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि कमर्शियल रूप में की गई चोरी है। सना रईस ने नोटिस में लिखा- ‘बौद्धिक संपदा कोई मामूली चीज नहीं है। ये क्रिएटिविटी की जान होती है। मेरे मुवक्किल की फिल्म के आइकॉनिक किरदार को बिना इजाजत के इस्तेमाल किया गया। कानून ऐसे अधिकारों की कमजोरी को बर्दाश्त नहीं करेगा, जो कानूनी रूप से प्राप्त किए गए हैं और जिन्हें बेहद सावधानी से सुरक्षित रखा गया है।’ बता दें कि ये पूरा मामला ‘हेरा फेरी’ फिल्म के फेमस किरदार बाबूराव से जुड़ा हुआ है।’
लुक को किया पूरा कॉपी
दरअसल, हाल ही में नेटफ्लिक्स ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ का एक प्रोमो जारी किया था। इस प्रोमो में दिखाया गया कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं। शो में कॉमेडियन कीकू शारदा ‘बाबूराव’ के किरदार के लुक में नजर आते हैं। यही नहीं, कीकू ने सिर्फ ‘बाबूराव’ के लुक को काफी किया, बल्कि उनका फेमस डायलॉग ‘ये बाबूराव का स्टाइल है’ भी बोलते नजर आए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved