img-fluid

कनाडा स्थित कैफे पर हुए हमलों के बाद कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ी

August 12, 2025

मुंबई। कॉमेडियन-टीवी होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दरअसल, उनके कनाडा स्थित कैफे (Cafe) पर एक महीने के अंदर दो बार गोलीबारी हुई है। इतना ही नहीं, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके कपिल शर्मा को धमकी भी दी है। ऐसे में मुंबई पुलिस ने कपिल के मुंबई स्थित ओशिवारा घर के आसपास सशक्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। इसके अलावा, उनके शूटिंग लोकेशन के आसपास सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
कब हुआ था पहला हमला?

पहला हमला 10 जुलाई को हुआ था। इसकी जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्य हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी। उसका कहना था कि ये शो के दौरान सिख समुदाय के पहनावे पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का जवाब है।

राखी से पहले हुआ था दूसरा हमला


“कैप्स कैफे” पर दूसरा हमला 8 अगस्त को हुआ था जिसमें लगभग 25 गोली चलने की रिपोर्टें हैं। इस घटना की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों नाम के गैंगस्टर और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ली है। हमले के दौरान शूट किए गए वीडियो में किसी आवाज में चेतावनी भी दी गई। कहा गया, “हमने उसे फोन किया, लेकिन उसने कॉल नहीं उठाई इसलिए कार्रवाई करनी पड़ी। अगर यह नहीं सुनता, तो अगली कार्रवाई मुंबई में होगी।”
कपिल का रिएक्शन?

कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी ने इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए हिंसा की निंदा की है। उन्होंने कहा, “हम सब मिलकर हिंसा का सामना करेंगे।” इससे पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कपिल ने सहजता से यह भी संदेश दिया कि जीवन और उनका शो चलते रहेंगे।

Share:

  • ‘कुली’ में होगा इन 5 सुपरस्टार्स का कैमियो, आमिर खान ने नहीं ली फीस

    Tue Aug 12 , 2025
    मुंबई।  सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) और निर्देशक लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में पांच सुपरस्टार्स कैमियो करने वाले हैं। श्रुति हासन (Shruti haasan) ने फराह खान के व्लॉग में बताया कि उन्होंने इस फिल्म में हर फिल्म इंडस्ट्री को कवर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved