img-fluid

कपिल सिब्बल ने सचिन पायलट पर किया तंज, बोले होटल में छुट्टियां मना रहे हैं

July 16, 2020

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने गुरुवार को राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि अगर वह बीजेपी में नहीं जा रहे हैं तो फिर लगता है कि हरियाणा के मानेसर के एक होटल में बागी कांग्रेसी विधायक छुट्टियां मना रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, पायलट का कहना है कि मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं और उनकी छवि खराब करने के लिए अफवाहें फैलाई जा रही हैं। मुझे लगता है कि हरियाणा के मानेसर के एक होटल में बागी कांग्रेसी विधायक बीजेपी की निगरानी में छुट्टियां मना रहे हैं।

गौरतलब है कि राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद पायलट ने बुधवार को कहा कि वह बीजेपी में नहीं जा रहे हैं। उनकी छवि खराब करने के लिए कुछ नेता ऐसी अफवाहों को हवा दे रहे हैं। अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती रुख अपनाने वाले पायलट और उनके साथी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने मंगलवार को कड़ी कार्रवाई की। पायलट को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया।

Share:

  • डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में जबलपुर में कांग्रेस का हल्ला बोल

    Thu Jul 16 , 2020
    बैलगाड़ी से सांसद कार्यालय का घेराव करने जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका, धक्का-मुक्की 100 से ज्यादा कांग्रेसी प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए जबलपुर। जानलेवा कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन के चलते प्रदेशभर की जनता वैसे ही त्राहिमाम कर रही है, वही दूसरी तरफ पिछले 1 माह से डीजल और पेट्रोल के दामों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved