img-fluid

औसत वकील हैं कपिल सिब्बल, संसद को उनके निजी एजेंडे से नहीं चला सकते; रिजिजू ने क्यों फटकारा?

July 19, 2025

नई दिल्‍ली । केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू(Minister Kiren Rijiju) ने शुक्रवार को राज्यसभा सांसद(Rajya Sabha MP) और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल(Senior Advocate Kapil Sibal) पर तीखा हमला(Sharp attack) बोला। रिजिजू ने सिब्बल को “औसत वकील” करार देते हुए कहा कि संसद को किसी एक सांसद के निजी एजेंडे से नहीं चलाया जा सकता। यह बयान सिब्बल के उस बयान के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार को जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया तब तक नहीं शुरू करनी चाहिए, जब तक जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ “सांप्रदायिक” टिप्पणियों के लिए महाभियोग की जांच शुरू नहीं की जाती।


रिजिजू ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग चलाने के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दल एकमत हैं। न्यायमूर्ति वर्मा के आवास से नोटों की जली हुई गड्डियां बरामद हुई थीं। रिजिजू ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे जानकारी मिली कि कपिल सिब्बल किसी को बचाने और किसी के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने महसूस किया कि सिब्बल एक वरिष्ठ व्यक्ति हैं, लेकिन वे केवल अपने निजी एजेंडे से प्रेरित हैं।” उन्होंने सिब्बल पर संसद में कम समय बिताने और सांसदों को उपदेश देने का आरोप लगाया। रिजिजू ने कहा, “वह नहीं समझते कि कई सांसद उनसे समझ, बौद्धिकता और ज्ञान में कहीं आगे हैं। वह एक औसत वकील हैं और संसद को दिशा नहीं दे सकते।”

रिजिजू ने जोर देकर कहा कि संसद केवल सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के जज को हटाने का एकमात्र मंच है, और यह नियम है। उन्होंने कहा, “संसद भारत के लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों का सर्वोच्च मंच है। इसे किसी एक व्यक्ति के एजेंडे से नहीं चलाया जा सकता।” यह विवाद जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया से जुड़ा है, जिनके दिल्ली स्थित आवास पर मार्च में आग लगने की घटना के बाद आउटहाउस में आधा जला हुआ कैश का ढेर मिला था। तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के नेतृत्व में एक आंतरिक जांच समिति ने जस्टिस वर्मा और उनके परिवार के स्टोर रूम पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष नियंत्रण की पुष्टि की, जिसके आधार पर उनकी बर्खास्तगी की सिफारिश की गई।

दूसरी ओर, सिब्बल ने जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ 55 विपक्षी सांसदों द्वारा दिसंबर 2024 में दायर महाभियोग याचिका का हवाला देते हुए सरकार पर जस्टिस यादव को “बचाने” का आरोप लगाया। रिजिजू ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि संसद सभी सांसदों द्वारा सामूहिक रूप से निर्देशित होगी, न कि किसी एक व्यक्ति के एजेंडे से।

रिजिजू ने यह भी बताया कि जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है, का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा, “न्यायपालिका में भ्रष्टाचार एक अत्यंत संवेदनशील और गंभीर मुद्दा है। इस पर कोई पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं हो सकता।” संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होने वाला है, जिसमें इस प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान होने की संभावना है।

Share:

  • UP: मिर्जापुर में बाढ़ से हाहाकार... जान बचाने बेलन बांध के टापू पर दो दिन तक पेड़ पर बैठा रहा चरवाहा..

    Sat Jul 19 , 2025
    मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मिर्जापुर (Mirzapur) के हलिया क्षेत्र (Halia area) के बेलन बांध के अंदर बने टापू पर मचान बनाकर अपने जानवरों की रखवाली कर रहा चरवाहा बुधवार को बेलन नदी के जलस्तर में एकाएक वृद्धि हो जाने से बचने के लिए बबूल पेड़ पर चढ़ गया। बबूल के पेड़ पर चरवाहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved