img-fluid

कराची में मूसलाधार बारिश, कई मौतें और अनेक घायल

August 26, 2020


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची शहर में मूसलाधार बारिश का 36 वर्ष पुराना रिकॉर्ड टूटने के बाद मची तबाही से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पाकिस्तान के मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि कराची शहर के पीएएफ फैज़ल बेस इलाके में सोमवार से लेकर मंगलवार तक 345 मिलीमीटर वर्षा हुई। इससे पहले वर्ष 1984 में कराची में 298.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।

भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है तथा कई वाहन पानी में पूरी तरह से डूब गए हैं और बाढ़ की स्थिति बन गई है। वहीं बारिश के कारण बिजली गिरने और एक मकान की छत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई तथा वर्षा के कारण घटी अन्य घटनाओं में कई लोग घायल हो गए। सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने बताया कि शहर के सभी निचले इलाकों में पानी भर गया है और खराब मौसम होने के कारण अपने घरों में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए आपातकाल घोषित कर दिया गया। कई लोगों को सुरक्षित बचाया गया है।

इसके अलावा शहर के कई हिस्सों में भूस्खलन की भी रिपोर्ट हैं जिसमें कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है और मुख्य मार्ग भी प्रभावित हुए हैं। पाकिस्तान सेना की मीडिया इकाई इंटर स्टेट पब्लिक रिलेशंस ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि सुरक्षा बलों ने स्थानीय प्रशासन की मदद करने और कराची में प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए चल रहे बचाव अभियान में हिस्सा लिया। सेना की बचाव टीमों ने नाव के जरिये प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया और उन्हें खाना तथा आश्रय मुहैया कराया गया।

मौसम विभाग ने शहरी इलाकों में भी बाढ़ की चेतावनी देते हुए लोगों से अपने घर के पास के जलनिकास मार्गों को साफ़ कर लेने के लिए कहा है ताकि जलभराव की स्थिति न बने। विभाग ने बुधवार और आने वाले दिनों में शहर में अत्यधिक वर्षा होने का अनुमान भी जताया है।

Share:

  • प्रियंका गांधी ने किया फिर एक बार योगी सरकार पर हमला, महिला अपराधों को लेकर ये कहा...

    Wed Aug 26 , 2020
    नयी दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए योगी सरकार पर कड़ा हमला किया है और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से इन वारदातों को रोकने के लिए राज्य सरकार को सख्त कदम उठाने का निर्देश देने का आग्रह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved