मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की भांजी सिमर भाटिया फिल्म इक्कीस के जरिए बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं। फिल्म की रिलीज से पहले अब सभी दोनों के सपोर्ट में सोशल मीडिया पोस्ट कर रहे हैं जिनमें से एक करण जौहर भी हैं। हालांकि करण को सिमर ने जो जवाब दिया उसकी उम्मीद उन्होंने नहीं की होगी।
सिमर के इस कमेंट से लोग उनका कम्पैरिजन अक्षय के फनी अंदाज से कर रहे हैं कि वह भी अपने मामा की तरह मस्तीभरे जवाब देती हैं।
सिमर के बारे में बता दें कि वह अक्षय की बहन अल्का भाटिया की बेटी हैं। काफी समय से वह फिल्मों में आने की तैयारी कर रही थीं और अब फाइनली वह एंट्री करने के लिए तैयार हैं।
इक्कीस 1 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है। पहले फिल्म दिसंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया। फिल्म में अगस्त्य और सिमर के अलावा धर्मेंद्र भी हैं।
अक्षय ने किया था सिमर के लिए खास पोस्ट
कुछ दिनों पहले अक्षय ने सिमर के लिए एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘जब तुम छोटी थी तब तुम्हें गोद लेता था और आज तुम फिल्मों की दुनिया में एंट्री लेने वाली हूं। सिमर मैंने तुम्हें एक शर्मीली छोटी लड़की के रूप में देखा है जो अपनी मम्मी के पीछे छिपती थीं और आज तुम इतनी कॉन्फिडेंट यंग वुमन बन गी हो जो कैमरे को ऐसे देखती है जैसे तुम इसके लिए ही बनी हो। सफर मुश्किल है, लेकिन मैं जानता हूं चुम चमकोगी।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved