img-fluid

करण जौहर ने खुद को बताया बॉलीवुड का बादशाह, कार्तिक आर्यन ने दिया जवाब

March 09, 2025

मुंबई। कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) इस बार आईफा 2025 शो को होस्ट करने वाले हैं। पहली बार कार्तिक (Karthik Aryan) इस शो को होस्ट करने वाले हैं। दिलचस्प बात यह है कि कार्तिक के साथ करण जौहर (Karthik Aryan) भी होस्ट करेंगे। कार्तिक ने अब रिहर्सल के दौरान का वीडियो शेयर किया है और इस दौरान की दोनों की बातचीत सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी।

करण ने खुद को बताया बॉलीवुड का महाराजा
वीडियो में आप देखेंगे कि करण, कार्तिक को बोलते हैं रॉयलटी का कुछ मतलब होता है कार्तिक। मैं बॉलीवुड का बादशाह हूं, तुम नहीं। इस पर कार्तिक तुरंत बोलते हैं अगर आप बादशाह हो तो मैं इंडियन सिनेमा का प्रिंस हूं। करण तभी बोलते हैं ओह माय गॉड, तुम और रॉयलटी। असली रॉयलटी मैं हूं।



कार्तिक ने उड़ाया करण का मजाक
कार्तिक फिर करण के फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन का मजाक बनाते हुए कहते हैं, आप इतने पतले कैसे हो गए? ऐसा लग रहा है किसी ने करण भेज दिया और जौहर बाकी है।

करण फिर कार्तिक की फिल्म शहजादा के ना चलने पर तंज कसते हैं और बोलते हैं ओह मिस्टर कैजादा। तो करण बोलते हैं जोक शहजादा पर बनता है। करण फिर बोलते हैं उस पर कुछ नहीं बनता है।

शो के बारे में बता दें कि यह जयपुर में 8 और 9 मार्च को होगा और इसमें शामिल होने के लिए शाहरुख खान, शाहिद कपूर, करीना कपूर खान और माधुरी दीक्षित जैसे कई सेलेब्स पहुंच गए हैं।

कार्तिक-करण की फिल्म
वैसे करण और कार्तिक साथ में काम भी कर रहे हैं। दोनों की फिल्म आ रही है तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसके जरिए दोनों साथ में पहली बार काम कर रहे हैं। अभी कार्तिक के साथ एक्ट्रेस कौनसी होंगी इसको लेकर जानकारी नहीं है।

Share:

  • महाराष्ट्र के मंत्री की महिलाओं को सलाह, बोले- अपने पर्स में लिपस्टिक के साथ चाकू और मिर्च पाउडर भी रखें

    Sun Mar 9 , 2025
    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री गुलाबराव पाटिल (Minister Gulabrao Patil) ने महिलाओं (Women) को अपने पर्स में लिपस्टिक (Lipstick) के साथ आत्मरक्षा के लिए चाकू और मिर्च पाउडर (knife and chili powder) रखने की सलाह दी है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीनियर शिवसेना नेता ने यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved