img-fluid

करण जौहर ने वॉर 2 को बताया सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, सुजैन ने की तारीफ

May 21, 2025

मुंबई। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) स्टारर फिल्म वॉर 2 के टीजर को फैंस समेत इंडस्ट्री के लोगों से जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है। यूजर्स ने इस फिल्म में एक्शन को शानदार बताया और लीड एक्टर्स की जोड़ी को साथ देखने को बड़ी ट्रीट। अब इस टीजर पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी अपना रिएक्शन दे दिया है। करण जौहर, मौनी रॉय, दीया मिर्जा, अली फजल समेत ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद, एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी एक्टर को प्यार भेजा है।

करण जौहर ने की तारीफ
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है, ‘और ये रही इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर। ये क्लैश एपिक होने वाला है जो बॉक्स ऑफिस पर बाढ़ ले आएगा। इसका इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।” करण ने एक दूसरी स्टोरी में कियारा अडवानी की बिकिनी वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “क्या हम इन्हें हॉट कहने के लिए कुछ पल ले सकते हैं।”



सबा और सुजैन ने जताया प्यार
इसके अलावा टीजर पर ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा ने अपनी एक्साइटमेंट इमोजी शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है। वहीं एक्स वाइफ सुजैन ने लिखा, ‘वाओ, ये दुनिया से बाहर का, आपने और जूनियर एनटीआर ने आग लगा दी है।’ इसके अलावा अली फजल ने कहा उनसे इंतजार नहीं हो रहा है। मौनी रॉय समेत कई और एक्टर्स ने ये जबरदस्त टीजर की तारीफ की है।

अयान का डायरेक्शन
बता दें, ब्रह्मास्त्र बनाने वाले अयान मुखर्जी ने वॉर 2 का डायरेक्शन किया है। टीजर में जूनियर एनटीआर को जबरदस्त तरीके से पेश करते हुए उनकी ऋतिक से उनकी टक्कर दिखाई है। कियारा अडवानी की एक झलक ने काम कर दिया है। अब हर जगह उनके चर्चे हो रहे हैं। ये फिल्म 14 अगस्त को थिएटर में दस्तक देने वाली है।

Share:

  • पहली बार जारी टाइम 100 दानवीर की सूची में मुकेश-नीता अंबानी भी शामिल, 407 करोड़ का दान..

    Wed May 21 , 2025
    नई दिल्‍ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन (Reliance Industries Limited Chairman ) और अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी (Billionaire Industrialist Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) को पहली बार जारी की गई टाइम 100 दानवीर की लिस्‍ट (TIME100 Philanthropy List 2025) में शामिल किया गया है. इस लिस्‍ट में वॉरेन बफेट से लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved