मुंबई। बॉलीवुड जगत में एक्टर बनने के लिए स्टार किड्स को खुलकर सपोर्ट करने वाले करण जौहर नहीं चाहते हैं कि उनके बच्चे एक्टर बनें। आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Alia Bhatt, Varun Dhawan and Sidharth Malhotra) जैसे तमाम स्टार्स को लॉन्च करने वाले करण जौहर आए दिन नेपोटिज्म की पैरवी करते दिखाई पड़ते हैं, लेकिन एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते कि उनके खुद के बच्चे एक्टर बनें, साथ ही करण जौहर ने इसके पीछे की वजह भी बताई।
नहीं चाहते, एक्टर बनें बच्चे यश-रूही
फिल्म क्रिटिक कोमल न्हाटा के साथ बातचीत में करण जौहर ने कहा कि वो दुआ करेंगे कि उनके बच्चे हेयर स्टाइलिस्ट या मेकअप आर्टिस्ट बन जानें। एक्टर्स की लगातार बढ़ती फीस का जिक्र करते हुए करण जौहर ने कहा, “मेरा मुंह मत खुलवाइए कि इन दिनों मेकअप और हेयर आर्टिस्ट कितना पैसा लेते हैं। बल्कि मैं तो चाहूंगा कि रूही और यश (करण जौहर के बच्चे) मेकअप और हेयर आर्टिस्ट बन जाएं, क्योंकि वो बाकी लोगों से ज्यादा पैसे कमा रहे हैं। एक हेयर करे और दूसरा मेकअप, दोनों के लिए फायदे का सौदा रहेगा।”
करण ने एक्टर्स को जमकर लताड़ा
करण जौहर ने इंडस्ट्री का दूसरा पहलू भी बताया और कहा कि ऐसे भी एक्टर्स हैं जो खुद अपनी तरफ से पैसे देते हैं। मुझे लगता है कि अगर आपको मोटी फीस मिल रही है और बाकी सुविधाएं भी, तो यह सब छोटी चीजें तो खुद कीजिए, थोड़ी शालीनता दिखाइए। क्यों आपके साथ 6-8 लोग ट्रेवल करते हैं। बता दें कि करण जौहर पहले भी एक्टर्स के मोटी फीस चार्ज करने का विरोध कर चुके हैं और कह चुके हैं कि सलमान-आमिर जैसे एक्टर्स का फीस मॉडल फिर भी अच्छा है क्योंकि उसमें प्रोड्यूसर का लॉस नहीं होता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved