img-fluid

ड्रग मामले में आज करण जौहर से होगी पूछताछ, एनसीबी ने भेजा समन

December 18, 2020

मुंबई । नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग मामले में अब फिल्म निर्माता करण जौहर को समन जारी किया है। एनसीबी ने करण जौहर को आज यानि शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर में हाजिर होने का आदेश दिया है।

जानकारी के अनुसार करण जौहर ने 2019 में उनके घर हुई पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इस पोस्ट की शिकायत करते हुए ड्रग मामले में करण जौहर से पूछताछ करने की मांग की गई थी।

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत प्रकरण में ड्रग कनेक्शन का पर्दाफाश होने के बाद करण जौहर की ओर से जारी वीडियो की भी जांच एनसीबी ने की थी। इस मामले में एनसीबी ने खुलासा करने के लिए एनसीबी ने करण को शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर में बुलाया है।

उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म जगत में ड्रग ऐंगल की गहन जांच एनसीबी कर रही है। इस मामले में एनसीबी फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई सोविक चक्रवर्ती, कामेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया, करण जौहर के पूर्व मैनेजर क्षितिज प्रसाद को गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही इस मामले में फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण, फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल से पूछताछ कर चुकी है। फिल्म जगत को ड्रग सप्लाई करने वाले कई पेडलर भी एनसीबी की गिरफ्त में हैं और कई रडार पर हैं।

Share:

  • मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक 'मेजर' का फर्स्ट लुक आउट

    Fri Dec 18 , 2020
    26/11 को मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक ‘मेजर’ काफी समय से चर्चा में हैं। हिंदी और तेलुगु में बन रही इस फिल्म में अदिवी शेष मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के किरदार में हैं। गुरुवार को फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर हिंदी और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved