
मुंबई। बॉलीवुड में बेहतरीन निर्माता और निर्देशकों में से एक करण जौहर इन दिनों अपने पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस शो में वह लगातार अपनी बातों में उलझाकर सितारों के जीवन के राज से पर्दा उठा रहे हैं।
अपने बेबाक अंदाज और बयानों के चलते अक्सर चर्चाओं में रहने वाले करण जौहर ने बार फिर एक ऐसा बयान दिया है, जिससे वह अपने मुंह मियां मिट्ठू वाली कहावत साबित कर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में एक इवेंट में करण ने अपनी 21 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। इस बयान से करण ने कहीं न कहीं आज के निर्माताओं पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
नहीं बना सकता कोई वैसी फिल्म
अपनी फिल्मों में कास्ट करके बहुत से अभिनेताओं के करियर को उड़ान देने वाले करण जौहर ने हाल ही में दिए साक्षात्कार में अपनी ही तारीफ की है। ‘माई मूवी लाइफ’ लाइव शो में करण जौहर ने कई अभिनेताओं, फिल्मों और यहां तक कि अपनी पिछली हिट फिल्मों के बारे में खुलकर बात की। अपनी मल्टीस्टारर फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के बारे में बात करते हुए करण ने कहा कि आज के समय में वैसी फिल्म नहीं बन सकती।
करण बोले, ‘फिल्म कभी खुशी कभी गम जैसी बड़ी स्टार कास्ट को एक साथ स्क्रीन पर लाना आज के समय में बहुत ही मुश्किल है। करीना कपूर खान, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, काजोल, शाहरुख खान और जया बच्चन स्टारर इस फिल्म को आज के समय में कोई अफॉर्ड नहीं कर सकता है।’
आर्थिक रूप से मुश्किल
करण ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,’आज के समय में वैसी स्टारकास्ट को एक साथ लाना आर्थिक रूप से भी मुश्किल है। इस समय एक ही अभिनेता को फ्रेम में लाना इतना महंगा होता है, तो आप एक साथ छह की कल्पना कैसे कर सकते हैं। यह बहुत अफसोस की बात है क्योंकि वैसा सिनेमा दर्शकों के लिए बहुत मनोरंजक होता था। मैं प्रार्थना करता हूं की ऐसा आने वाले समय में हो पाए।’
बना रहे हैं मल्टी स्टार कास्ट फिल्म
गौरतलब है कि मल्टीस्टारर फिल्म के बारे में बयान देने वाले करण जौहर इस समय खुद एक मल्टीस्टारर फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं , रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की आगामी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की। इस फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved