img-fluid

Karan Johar ने इस कंटेस्टेंट को दिखाया बाहर का रास्ता, Shamita Shetty के पार्टनर की भी खोल दी पोल

August 16, 2021

नई दिल्ली: टीवी के सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस (Bigg Boss OTT) की शुरुआत हो चुकी है. शो शुरू होने के बाद से ही चर्चा में आ गया है. शमिता शेट्टी का घर में एंट्री लेना, दिव्या का हर छोटी-छोटी बात पर लड़ना, नेहा भसीन का रिद्धिमा को किस करना और भी ना जाने कितने ही किस्सों ने इस शो को सुर्खियों में ला दिया है. शो की प्रथा है कि हर रविवार एक शख्स बाहर होता है तो इस बार भी हुआ. आइए जानते हैं कि किस कंटेस्टेंट का सफर पहले ही हफ्ते खत्म हो गया.

उर्फी हुईं घर से बाहर
सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) का पहला एलिमिनेशन हो चुका है. शो के ‘संडे का वार’ में उर्फी जावेद घर से बाहर हो चुकी हैं. बता दें, शो के पहले एलिमिशेन में कुल 3 कंटेस्टेंट्स के नाम शामिल थे, जिसमें उर्फी जावेद, राकेश बापत और शमिता शेट्टी का नाम मुख्य रूप में शामिल था. उर्फी के घर से बाहर होने के बाद अब राकेश और शमिता सुरक्षित हो गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

करण ने दिव्या की लगाई क्लास
बता दें, ‘संडे का वार’ की शुरुआत में शो के होस्ट करण जौहर (Karan Johar) ने दिव्या अग्रवाल की क्लास लगाई और उनसे कहा कि वह शो पर अपनी मर्जी से आई हैं, इसलिए वह बार-बार यह कहना बंद करें कि उन्हें यहां जबरन लाया गया है. इसके बाद करण ने प्रतीक से भी पूछा कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि अचानक से उनका व्यवहार शो पर बदल गया, क्या वह किसी प्लान के साथ इस शो पर आए थे. इस पर प्रतीक ने कहा कि मैं ऐसा ही हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

राकेश की खोली पोल
हालांकि करण जौहर (Karan Johar) ने प्रतीक की तारीफ भी की. वहीं, शो में करण ने राकेश की भी पोल शमिता के सामने खोल दी, जिसके बाद राकेश पूरे शो में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं थे, क्योंकि करण के पोल खोलने के बाद शमिता ने भी करण को खूब खरी खोटी सुनाई. दरअसल, करण ने सबके सामने यह बता दिया कि राकेश दिव्या से शमिता को लेकर क्या बात कर रहे थे.

Share:

  • Virat Kohli ने फ्लॉप खेल के बावजूद रच दिया इतिहास, 30 साल में पहली बार हुआ ऐसा

    Mon Aug 16 , 2021
    नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट (IND vs ENG 2nd Test) के चौथे दिन विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खामोश रहा. इसके बावजूद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord’s Cricket Ground) में इतिहास रच दिया. कुरेन ने दिया कोहली को झटका सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved