img-fluid

स्प्रिंगफिट की ब्रांड एम्बेसडर बनी करीना कपूर खान

June 22, 2022

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को देश में प्रीमियम और प्रोग्रेसिव स्लीकप एक्सेपसरीज़ एवं सॉल्यूसशंस के अग्रणी ब्रांड स्प्रिंगफिट मैट्रेस (ब्रांड स्प्रिंगफिट मैट्रेस ) ने अपना ब्रांड एम्बेसडर (brand ambassador) नियुक्त किया है।



स्प्रिंगफिट के एग्जीगक्यु टिव डायरेक्टरर नितिन गुप्ता ने करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के इस ब्रांड से जुड़ने पर ख़ुशी जाहिर की है। वहीं करीना कपूर खान ने इस ब्रांड से जुड़ने के बाद अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा है कि हमारे बीजी शेड्यूल के बीच हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छी नींद का लेना बहुत आवश्यक है। स्प्रिंगफिट मैट्रेस हमारे शरीर को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसलिए स्प्रिंगफिट मैट्रस के साथ बतौर ब्रैंड एंबैसडर जुड़कर खुशी महसूस कर रही हूं।

बता दें कि स्प्रिंगफिट मैट्रेस की ब्रांड एम्बेसडर बनने पर करीना कपूर के तमाम चाहनेवाले उन्हें बधाई दे रहे हैं। करीना कपूर खान युवाओं की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक है। युवाओं के बीच उनका एक खास क्रेज है। बॉलीवुड में एक खास मकाम हासिल कर चुकी करीना के चाहनेवालों की संख्या लाखों में हैं। वर्कफ़्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ अभिनय करती नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होगी।

 

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Wed Jun 22 , 2022
    22 जून 2022 1. चार पांव पर चल न पाऊं, बिना हिलाए न हिल पाऊं। फिर भी सब को दें आराम, बोलो क्या है मेरा नाम? उत्तर. …..चारपाई 2. बड़ों-बड़ों को राह दिखाऊं, कान पकडक़र उन्हें पढ़ाऊं। साथ में उनकी नाक दबाऊं, फिर भी मैं अच्छा कहलाऊं। उत्तर. …..चश्मा 3. गोल-गोल हूं, गेंद नहीं, लाल-लाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved