बॉलीवुड में बेबो के नाम से मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान (actress kareena kapoor khan) का जन्म 21 सितंबर 1980 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता रणधीर कपूर और मां बबीता (Randhir Kapoor and mother Babita) बीते जमाने के मशहूर अभिनेता/अभिनेत्री रहे हैं। फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली करीना ने भी अभिनय को अपना करियर चुना और साल 2000 में आई फिल्म ‘रिफ्यूजी’से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। अपनी पहली ही फिल्म में अभिनय के लिए करीना को फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेशक से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन फिल्म में करीना के अभिनय को काफी पसंद किया गया। इसके बाद साल 2000 में आई फिल्म ‘मुझे कुछ कहना हैं’ में करीना कपूर के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया। यह फिल्म करीना की पहली हिट फिल्म थी। इस फिल्म में करीना के अपोजिट अभिनेता तुषार कपूर थे।
विदित हो कि करीना ने 2012 में अभिनेता सैफ अली खान से शादी कर ली।वह सैफ अली खान की दूसरी पत्नी हैं। फैंस के बीच सैफीना के नाम से मशहूर सैफ और करीना के दो बेटे ‘तैमूर’ और जेह हैं।
वहीं अगर वर्कफ़्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्डा में अभिनय करती नजर आयेंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved