img-fluid

करीना कपूर ने सैफ अली खान को चेताया, कहा – अब 60 साल की उम्र में अब्बा बनने की सोचना भी मत

March 31, 2022


मुंबई: करीना कपूर (Kareena Kapoor) बॉलीवुड की ऐसी बिंदास एक्ट्रेस हैं जो बेबाकी से अपनी हर बात रखती हैं. अपने मन की बात खुले तौर पर जाहिर करने में उन्हें कोई हिचकिचाहट भी नहीं होती. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ उनके प्यार भरे रिश्ते को फैंस बेहद पसंद करते हैं.

करीना अपने हस्बैंड सैफ की अक्सर तारीफ करती रहती हैं. खास तौर पर जिस तरह से वे अपने चारों बच्चों की परवरिश करते हैं, उसकी तो एक्ट्रेस कायल हैं. सैफ और अमृता सिंह के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है तो करीना और सैफ के तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान. एक्ट्रेस की माने तो सैफ अपने सभी बच्चों को समय देते हैं.

करीना कपूर और सैफ अली खान ने पिछले साल अपने बेटे जहांगीर के माता-पिता बने हैं. इनकी शादी साल 2012 में हुई थी और साल 2016 में इनका पहला बेटा तैमूर अली खान पैदा हुआ था. सैफ-अमृता की बेटी सारा अली खान और जहांगीर में 25 साल का अंतर है.


हर दशक में सैफ का एक बच्चा है
Vogue से बात करते हुए करीना ने कहा कि ‘सैफ का हर दशक में एक बच्चा है. जब वह बीस के थे… तीस के थे..चालीस के थे और अब वह पचासवें बरस में हैं. मैंने उन्हें कह दिया है कि आपके 60वें बरस में ऐसा नहीं होना चाहिए. मुझे लगता है कि सैफ जैसा ब्रॉड माइंडेड इंसान ही अलग-अलग स्टेज पर चार बच्चों का पिता हो सकता है. वह अपने चारों बच्चों को पूरा समय देते हैं’.

करीना-सैफ के बीच है समझौता
करीना कपूर ने कहा कि अब सैफ जेह के साथ एक पिता के रुप में बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हमने एक समझौता किया है कि जब वे फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं तो मैं घर पर रहूंगी और जब मैं शूटिंग कर रही हूं तो वे घर पर रहेंगे.

तैमूर के बेस्ट फ्रेंड हैं सैफ
करीना कपूर ने तैमूर अली खान और सैफ अली खान के बीच की बॉन्डिंग के बारे में बताते हुए कहा कि ‘टिम को लोग पसंद हैं..जब घर पर लोग होते हैं तो वह बहुत खुश रहता है. वह छोटा सैफ है, रॉक स्टार बनना चाहता है. टिम कहता है कि अब्बा मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं’.

Share:

  • अमेरिकन प्रोफेसर का अजीबोगरीब दावा, इंसान के भेष में मौजूद हैं धरती पर एलियन

    Thu Mar 31 , 2022
    डेस्क: इंसान दूसरी दुनिया (Aliens) और वहां रहने वाले लोगों के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहता है. इस पर हर रोज़ रिसर्च भी किए जा रहे हैं. इसी बीच अमेरिकन प्रोफेसर डॉक्टर डेविड जैकब्स (Dr David Jacobs) ने अजीबोगरीब दावे में कहा है कि एलियंस इंसानों का अपहरण (Aliens Abducting Humans) कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved