img-fluid

करेली पुलिस ने जब्त किया 37 लाख का गांजा

November 20, 2021

करेली। अवैध कारोबार (illegal business) में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर विपुल श्रीवास्तव (Superintendent of Police Narsinghpur Vipul Srivastava) द्वारा कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए थे। उसी के अनुरूप करेली पुलिस (Kareli Police) द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए नशे के अवैध व्यापार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए शनिवार को पुलिस ने दो कारों से 185 किलो ग्राम गांजा जब्त किया जिसकी बाजार में कीमत करीब 37 लाख रूपये है।



यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 5 बजे के बीच उप निरीक्षक झारिया पुलिस दल के साथ रूटीन गश्त पर थे इसी दौरान एक सफेद रंग की अर्टिका कार पुलिस का सायरन सुनकर ड्रीम लेंड सिटी की तरफ भागी जहां पर पुलिस को संदेह होने पर कार को चैक करने का फैसला किया जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुये थे। पुलिस की गाडी देखकर तीनो व्यक्ति बहुत घबरा गये थे,उप निरीक्षक झारिया ने स्टाफ की मदद से गाडी को घेराबंधी में लिया तथा उन तीनो से नाम पता आदि पूछा।

तीनो व्यक्ति अलग अलग स्थान के रहने वाले थे और अधिक शक होने पर गाडी खोलकर जब देखा गया तो गाडी से गांजे की तीखी गंध आ रही थी अनुभव के आधार पर पुलिस ने उन व्यक्तियो के घबराने की बजह समझ गये तथा उसके पश्चात् उन्होंने एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत गाडी की तलाशी ली उसमे 20 अलग अलग पैकेट मे 100 किलो ग्राम गांजा रखा हुआ मिला जिसे गबाहो के समझ नियामानुसार गबाहो के समझ जब्त किया गया। तत्काल कार्यवाही की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गयी तीनो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

Share:

  • वैक्सीन लगवाते ही लडक़ी बन गई करोड़पति, जीते 7.4 करोड़

    Sat Nov 20 , 2021
    मेलबोर्न । आस्ट्रेलिया (Australia) में वैक्सीनेशन (Vaccination) ने एक लडक़ी (Girl) को रातों-रात करोड़पति बना दिया। इस लडक़ी को वैक्सीन (Vaccine) लगवाने के बाद 7.4 करोड़ (Rs 7.4 Crore) की दौलत प्राप्त हुई है। आस्ट्रेलिया सरकार ने इन दिनों द मिलियन डॉलर वैक्स अलायंस लॉटरी सिस्टम से एक कैंपेन चला रखा है। सरकार द्वारा चलाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved