img-fluid

कारगिल विजय दिवस: रजत जयंती महोत्सव का आयोजन आज, प्रदर्शनी में जानेगे कारगिल वार; हथियार एवं उपकरणों का होगा प्रदर्शन 

July 25, 2024

इन्दौर: सम्पूर्ण देश में भारतीय सेना हेडक्वाटर एवं छावनियों में शुक्रवार 26.7.24 को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रजत जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में स्टेशन मुख्यालय महू छावनी एवं भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो इन्दौर द्वारा संयुक्त रूप से कारगिल विजय दिवस के अवसर पर महू स्थित देवी अहिल्या बाई होल्कर उ.मा.विद्यालय में प्रातः 11 बजे से कारगिल विजय दिवस-रजत जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हे।


इस अवसर पर स्टेशन मुख्यालय महू छावनी द्वारा हथियार एवं उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही भारतीय सेना के जवानों द्वारा पाईप बैंड की प्रस्तुति की जाएगी। इस अवसर पर वीर नारी सम्मान भी किया जाएगा। इस दौरान भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो इन्दौर द्वारा कारगिल वार पर केन्द्रित दो दिवसीय प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है,जो 27 जुलाई को सम्पन्न होगी।

केन्द्रीय संचार ब्यूरो के प्रचार अधिकारी दिलीप सिंह परमार ने बताया कि इन दो दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान शासकीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। आंगतुको के लिए प्रश्नमंच का आयोजन होगा,सही जवाब देने वाले पुरस्कृत होगे। स्टेशन मुख्यालय महू ने आमजन से आग्रह किया हे कि वे इस प्रदर्शनी का लाभ उठाए। यह प्रदर्शनी प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी।

Share:

  • मोदी की मास्को यात्रा से बौखलाए यूक्रेन ने की घटिया हरकत, S-400 डिफेंस सिस्टम से जुड़ा है मामला

    Thu Jul 25 , 2024
    नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मास्को यात्रा से बौखलाए यूक्रेन के हैकरों ने घटिया हरकत की है. रूस की तरफ से भारत को दिए जाने वाले एस-400 मिसाइल की बेहद गोपनीय जानकारी लीक करने का यूक्रेन ने दावा किया है. यूक्रेन ने इसका खुलासा ऐसे समय में किया है जब पीएम मोदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved